Mukhtar Ansari Death News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव और सांसद रामगोपाल यादव आज एक कार्यक्रम में फिरोजाबाद में आए थे, जहां उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने मुख्तार अंसारी की मौत की जांच की मांग की. साथ ही उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध किया. उन्होंने पीएम मोदी की केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि सरकार की तरफ से विपक्षियों को मारा जा रहा है. मुरादाबाद के सहारनपुर से सांसद एसटी हसन के लिए कहा कि वही दोबारा से प्रत्याशी होते लेकिन पत्र पहुंचने में देरी हो गई.


मुख्तार अंसारी के निधन के बाद उनके बेटे उमर अंसारी ने आरोप लगाया है कि उनके पिता को धीमा जहर दिया जा रहा था. जिसपर प्रोफेसर रामगोपाल ने कहा कि यह बात मुख्तार अंसारी ने कोर्ट में पेशी के दौरान लिखित रूप से कहा था, जिस तरह से उनकी तबीयत बिगड़ने पर उनका बेटा जेल और अस्पताल में मिलने गया गया, लेकिन उनसे मिलने नहीं दिया. टेक्निकल लड़के को न मिलने दिया जाए तो यह संदेह उत्पन्न नहीं करता है क्या? कभी ऐसा होता है क्या कि किसी को मिलने नहीं दिया जाए.


यह अजीब स्थिति है. लोगों को डर लगने लगा है कि जेल में जाकर किसी भी विरोधी को मारा जा सकता है. यह बताइए उनकी मृत्यु के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश में सब जगह धारा 144 लगा दी गई, फ्लैग मार्च हो रहा है. गवर्नमेंट के सामान्य मौत पर कभी जनता में आक्रोश होता है क्या? अगर आक्रोश है और सरकार महसूस कर रही है तो सरकार के अंदर डर है. इसीलिए तो सारी तैयारी की जा रही है. सामान डेथ होती तो कहां कोई सड़क पर निकलता है.


रामगोपाल यादव ने की सरकार से ये मांग


रामगोपाल यादव ने कहा कि मुख्तार अंसारी अपनी हेल्थ को लेकर लिख कर दिया हुआ था, जब लिख कर दिया था तो उसकी जांच होनी चाहिए. आज हमने भी कहा है कि क्या गवर्नमेंट मुख्तार अंसारी ने जो एप्लीकेशन दी थी उसपर कोई जांच बैठाएगी. मौत हो गई अब तो सारे लोग जानते हैं कि इसके पीछे क्या साजिश है. किसी से छुपा नहीं है सरकार को चाहिए कि जब संदेह व्यक्त किया जा रहा है तो जांच होनी चाहिए. गवर्नमेंट का नैतिक कार्य भी है कि कोई भी व्यक्ति जेल से तारीख पर कचहरी जाता है तो सरकार की जिम्मेदारी है उसकी रक्षा करना.


जेल में है तो रक्षा करना गवर्नमेंट की जिम्मेदारी है और अगर बीमार है तो सही तरीके से ट्रीटमेंट दिया जाए. इसमें कुछ भी गड़बड़ी होती है तो जिम्मेदार गवर्नमेंट ही होती है. यहां तो मुन्ना बजरंगी को बागपत जेल में मार दिया गया क्योंकि एक बड़े माफिया सत्ताधारी समर्थक हैं. उनका उसमें हाथ था उसमें कोई जांच नहीं हुई. अतीक अहमद को सरेआम पुलिस कस्टडी में मार दिया गया. दुनिया में कहीं ऐसा नहीं देखा गया. लोगों के मन में बहुत ज्यादा संदेह है. मेरा यह सुझाव है कि उत्तर प्रदेश सरकार इस पर निष्पक्ष जांच कराए कि जहर देने की जो बात हुई वह सही साबित हुई है या नहीं. यह मेरी मांग भी है.


अरविंद केजरीवाल को लेकर क्या बोले रामगोपाल यादव? 


रामगोपाल यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को जिस तरह गिरफ्तार किया गया है वह वक्त ही बिल्कुल गलत है. लोगों के मन में यह शंका पैदा करती है कि अरविंद केजरीवाल प्रचार ना कर सके. गवर्नमेंट ने इसलिए उनको रोका है, कोई और सबूत उनके खिलाफ नहीं है. अब लोगों को यह शक होने लगा है कि जिस तरह से विपक्षी लोग धीरे-धीरे मारे जा रहे हैं, अरविंद केजरीवाल की भी शुगर डाउन बहुत हो गई है अगर और गिर जाती तो कॉलेप्स कर जाते. वह जब पढ़ते थे तब से ही अरविंद को डायबिटीज है जेल में वह सुविधा नहीं है.


ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari News: जब पूर्वांचल की राजनीति 'फाटक' से होती थी तय, लखनऊ तक चलता था मुख्तार अंसारी का सिक्का