Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी की मौत बाद प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. मुख्तार के भाई और समाजवादी पार्टी के नेता सिबगतुल्लाह ने साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि  मुख़्तार की मौत पर कहा कि साज़िश हुई है. पोस्टमार्टम अबतक नहीं हुआ 


सपा नेता ने कहा कि  शव आ जाता तो शाम तक काली बारी क़ब्रिस्तान में सुपुर्दे ख़ाक कर दिया जाता. हमारे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.मुख़्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्ला ने कहा कि  मौत कैसे हुई यह सब जानते हैं. हम लोगों के लिए बहुत बड़ी क्षति है. बेटा उमर बाँदा गया हुआ है. कोशिश है कि अब्बास अंसारी को पेरोल पर निकाला जाए ताकि जनाजे में शामिल हो सके. इलाहाबाद हाई कोर्ट में अर्ज़ी देने की कोशिश है.


उन्होंने आरोप लगया कि प्रशासन जानबूझकर पोस्टमार्टम में देरी कर रहा है. छोटे मोटे मामलों में जिला प्रशासन को परिवार अगर लिखकर दे दे तो रात में ही पोस्टमार्टम हो जाता है लेकिन यहां प्रशासन जानबूझकर देरी कर रहा है.


शिवपाल ने दी प्रतिक्रिया
सिबगतुल्लाह ने कहा कि वक्त हर गम को कम कर देता है. अगर शाम तक बॉडी आ जाएगी तो हम कालीबाग में अंतिम रस्म करेंगे.  दूसरी ओर मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने कहा कि मुख़्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी से ख़ास बातचीत है. उन्होंने कहा कि यह मेरे पिता को खाने में ज़हर दिया और इलाज मुकम्मल नहीं दिया गया. यह मौत नहीं है, हत्या है. लीगल तरीक़े से जो जाँच करवाने के प्रयास होंगे वो हम करेंगे. मुझसे साढ़े तीन बजे बात हुई तो बताया था कि मैं बेहोश हो गया. मुट्ठी नहीं बंद कर पा रहे थे कि इतनी कमजोरी थी. आने को कहा तो बोले मत आना. उन्हें एहसास था. बॉडी यहीं रह जाएगी, रूह मेरी जाएगी. 


Mukhtar Ansari की मौत पर सपा सांसद जावेद अली खान ने कहा- सरकार प्रायोजित हत्या क़ुबूल नहीं


उधर, सपा नेता और विधायक शिवपाल सिंह यादव ने भी मुख्तार की मौत पर निधन जताया. उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर लिखा- पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का निधन दुःखद है. ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. भावपूर्ण श्रद्धांजलि!