Mukhtar Ansari Death News: माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी को बृहस्पतिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद जिला जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई. बांदा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुनील कौशल ने बताया, ''मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पड़ने से अंसारी की मौत हो गई.'


मुख्तार अंसारी की मौत पर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम का बड़ा बयान सामने आया है. बीजेपी नेता ने कहा है कि बड़े अपराधी की मौत पर रोना रोना ठीक नहीं है. मुख्तार बेकसूर लोगों का हत्यारा था. अपराधी की मौत पर आंसू बहाने वाले बेकसूरों की हत्या पर आंसू बहाते तो ठीक होता. विपक्ष अपराधी की मौत पर राजनीतिक रोटियां न सके.


मुख्तार अंसारी की मौत मामले में यूपी सरकार उठा सकती है ये बड़ा कदम, जानें


इन्होंने जताया दुख
समाजवादी पार्टी (सपा) ने अंसारी के निधन को दुखद बताया है. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी अंसारी के निधन पर दुख जताया है. बांदा जेल में बंद अंसारी (63) को गुरुवार शाम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था. उनकी मौत के बाद इसकी पुष्टि अस्पताल के ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी कर की गई.


रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज की ओर से कहा गया है, ''आज रात लगभग 8:25 बजे जेल कर्मी बेहोशी की हालत में दोषी/विचाराधीन कैदी मुख्तार अंसारी को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा के आकस्मिक विभाग में लाए. नौ चिकित्सकों की टीम ने मरीज को तत्काल चिकित्सा प्रदान की. लेकिन भरसक प्रयासों के बावजूद दिल का दौरा पड़ने से मरीज की मौत हो गई.”


इससे पहले प्रमुख सचिव (सूचना) संजय प्रसाद ने इस बात की पुष्टि की थी कि अंसारी को तबीयत खराब होने के कारण दोबारा भर्ती कराया गया हैं. अंसारी को वहां ले जाने के तुरंत बाद अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे. बता दें कि बीते दिनों भी माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब हुई थी. तब इसी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था.