Mukhtar Ansari Death News: माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को कल तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसको जेल से बांदा मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया. जहां दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. मुख्तार अंसारी की मौत पर देश के दिग्गज नेता के साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है.


अमेठी के सारस पक्षी की दोस्ती को लेकर चर्चा में आए आरिफ विवादित पोस्ट को लेकर विवादों में घिर गए हैं. मुख्तार की मौत के बाद आरिफ ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर विवादित पोस्ट लगाया है. जिसको लेकर उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं.


आरिफ गुजर ने की मुख्तार की मौत पर विवादित पोस्ट?


सारस पक्षी की दोस्ती को लेकर चर्चा में आये आरिफ गुजर ने मुख्तार की मौत पर इंस्टाग्राम पर फोटो लगा कर लिखा है, "नाज इतना न करें हमको सताने वाले,और भी दौरे फलक है अभी आने वाले." अकाउंट होल्डर आरिफ गुजर को सपा का बहुत करीबी बताया जा रहा है. इस सोशल मीडिया अकाउंट होल्डर को अमेठी के गौरीगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. 


बाहुबली और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की बांदा के अस्पताल में मौत हो गई है. मुख्तार अंसारी को जेल में दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले गुरुवार शाम बांदा जेल में बंद पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मुख्‍तार अंसारी की तबीयत दिल का दौरा पड़ने से बिगड़ गई है. सूचना मिलने पर बांदा के डीएम और एसपी जेल पहुंचे. उनके निर्देश पर मुख्‍तार को आनन फानन में बांदा के मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल ले जाया गया, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका. 


विवादों में घिरे आरिफ गुजर


पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी के शव को गाजीपुर लाया जाएगा. जिसके बाद उसको गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में उनके माता-पिता की कब्र के बगल में ही सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. मुख्तार के जनाजे में उसके परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और करीब लोग ही शामिल होंगे. जनाजे में लोगों की संख्या 100 से अधिक नहीं होगी, क्योंकि 100 से अधिक की अनुमति नहीं है. तो वहीं मुख्तार अंसारी की मौत पर आरिफ गुजर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिसको लेकर वह विवादों में घिर गए हैं. 


ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari News: जब पूर्वांचल की राजनीति 'फाटक' से होती थी तय, लखनऊ तक चलता था मुख्तार अंसारी का सिक्का