Mukhtar Ansari Death News: पूर्वांचल के डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को कल यानी गुरुवार (28 मार्च) को तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उनको कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां दिल का दौरा पड़ने से मुख्तार की मौत हो गई. अब माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत के बाद नेताओं की प्रतिक्रिया लगातार सामने आ रही है, तो वहीं इस मौत के बाद विपक्ष सरकार को घेरने का काम कर रही है. समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने प्रतिक्रिया दी है.


सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत मैटर ऑफ इंक्वायरी है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज के अंडर इसकी इंक्वायरी होनी चाहिए, रिटायर्ड जज के अंडर इसकी इंक्वायरी नहीं होनी चाहिए. तब दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा कि नेचुरल डेथ है या पॉलिटिकल डेथ है. तो वहीं मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को पैरोल ना मिलने पर एसटी हसन ने कहा कि ज्यूडिशरी इतिहास में इससे बड़ा धब्बा कुछ नहीं हो सकता.


टिकट काटे जाने पर क्या बोले एसटी हसन? 


लोकसभा चुनाव 2024 में सपा ने मुरादाबाद से इस बार एसटी हसन का टिकट काट दिया है और रुचि मीरा को उम्मीदवार बनाया है. अपना टिकट काटे जाने पर एसटी हसन ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर बोला कि अखिलेश यादव उनको पहचाने, जो उनके आसपास रहकर बीजेपी और आरएसएस को इंप्लांट किए हैं और जो आस्तीन के सांप हैं उनको पहचाने. अगर उन्हें नहीं पहचानेंगे तो जो समाजवादी का मुस्लिम वोट टूट जाएगा.


दिल का दौरा पड़ने से मुख्तार अंसारी की मौत 


बता दें कि मुख्तार अंसारी को जेल में दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले गुरुवार शाम बांदा जेल में बंद पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की तबीयत दिल का दौरा पड़ने से बिगड़ गई थी. सूचना मिलने पर बांदा के डीएम और एसपी जेल पहुंचे. उनके निर्देश पर मुख्तार को आनन फानन में बांदा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका.  


ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari Death: 'मुख्तार अंसारी के परिवार से हमारे अच्छे रिश्ते..', शिवपाल यादव बोले- उनकी मौत संदेह के घेरे में