Lok Sabha Election 2024: वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री और आगरा से सांसद एस.पी. बघेल ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मीडिया से बातचीत की. बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से उम्मीदवारों के परफॉर्मेंस के आधार पर ही हाईकमान के दिशा निर्देश पर टिकट तय करती है. निश्चित ही इस बार प्रधानमंत्री मोदी का  370 पार और सहयोगी दलों के साथ मिलकर 400 पार का नारा दिया गया हैं. सीट जिताने वाले कैंडिडेट को ही टिकट दिया जाएगा.


सांसद एस.पी. बघेल ने विपक्षी गठबंधन घबराया हुआ हैं. हमारे पीठ पर तो पीएम मोदी का हाथ हैं हम हिमालय से भी टकरा सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आज राजनीतिक गलियारों मे तीन शब्द की धूम है. भय, भगदड़ और भ्रम. पीएम मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है. उनके संकल्पों से ही प्रभावित होकर लोग बीजेपी से जुड़ रहे हैं.


'रात मे 1 बजे के पहले घर नहीं आता'
एस.पी. बघेल ने कहा कि मैं राजनीतिक सफर के दौरान हमेशा से ही जनता से जुड़कर काम करने पर भरोसा करता हूं. इसलिए जनता से जुड़े हुए कार्यक्रम और राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लेने की वजह से हर दिन देर रात 1 बजे के बाद ही घर पहुंचता हूं. जबकि चुनावी दौर में 10 बजे तक आपको चुनाव प्रचार प्रसार बंद कर देना रहता है. ऐसे में चुनावी दौर में मेरे लिए तो सबसे कम कामकाज होता है. और अगर आप सामान्य दिनों में कड़ी मेहनत करते हैं तो चुनावी दौर में ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है 


'पीएम का पीठ पर हाथ हो तो हिमालय से भी टकरा सकता हूं'
केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल ने कहा कि नेतृत्व विहीन सिद्धांत विहीन गठबंधन है तो हनीमून से पहले ही तलाक हो जाता है. विपक्षी खेमा केवल स्वार्थ का गठबंधन है और कोई भी फिल्म एक बार पिट जाए तो उसे 5 साल बाद दोबारा लॉन्च करने पर हिट नहीं होती. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जब मोदी जी का हमारे पीठ पर हाथ है तो हम हिमालय से भी टकरा सकते हैं. केंद्रीय मंत्री ने विपक्षी पार्टी के सपा प्रमुख पर तंज कसते हुए उन्हें छोटा लोग बताया.


'बीजेपी के संकल्पों से प्रभावित हो रहे लोग'
केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल ने कहा कि पूर्व से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक सभी लोग भारतीय जनता पार्टी से इसलिए जुड़ रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है और लोग इसे प्रभावित हो रहे हैं. आज राजनीतिक गलियारों में तीन शब्द की धूम है भय भगदड़ और भ्रम.  ED और CBI को सरकार के इशारे पर चलने वाले सवालों को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि - यह पूरी तरीके से संवैधानिक संस्थाएं हैं जो स्वतंत्र होकर अपना कार्य करती है और सरकार को इन पर पूरा भरोसा है. 


ये भी पढ़ें; वाराणसी पहुंची Mrs. USA यूनिवर्स मीनू गुप्ता ने कहा- 'मेरी सफलता में भगवान शंकर का आशीर्वाद'