Mother Day 2024: मातृ दिवस के अवसर पर हर कोई भावुक और सामाजिक संदेश देने की कोशिश कर रहा है. हमारे जीवन में मां को भगवान का दर्जा दिया गया है और भगवान से पहले मां की पूजा की जाती है. मां जीवन देने के साथ-साथ जीवन को संजोए रखने का काम करती है. धरती की भगवान मां, पहले गुरु मां, जीवन का आधार मां. मदर डे पर अनेकों प्रकार के संदेश सामने आ रहे हैं.


ऐसा ही एक संदेश आगरा किले के सामने से एक महिला ने दिया है. बच्चों (बेबी डॉल) के अंगों से बना हुआ कोट पहनकर हाथ में तख्ती लेकर चमड़ा मुक्त जीवन शैली संदेश दे रही है. मदर डे पर संदेश दे रही महिला का उद्देश्य है कि मानव की जीवन शैली चमड़ा मुक्त बने.


चमड़ा मुक्त जीवन का दिया संदेश


चमड़ा मुक्त जीवन शैली का संदेश लेकर PETA संस्था की सदस्य का मानना है कि आज हमारे जीवन में चमड़ा युक्त चीजों की संख्या अधिक हो गई है. चमड़ा पशुओं से लिया जाता है, जो की कष्ट दायक है. पृथ्वी पर जन्मे हर पशु पक्षी मनुष्य को अपनी जीवन शैली के अनुसार जीने का हक अधिकार होना चाहिए. हम किसी भी पशु के चमड़े का प्रयोग अपनी जीवनशैली में न करें. PETA संस्था की सदस्य प्रियंका आगरा किले के सामने गेट पर खड़े होकर हाथ में तख्ती लेकर चमड़ा मुक्त जीवन का संदेश दे रही हैं.


धागे-कॉटन से बने समानों को करें इस्तेमाल


प्रियंका का मानना है कि आज हमारे जीवन में जूते कपड़े फर्नीचर सजावट का सामान से लेकर अन्य सामग्री चमड़े से बन रही है और चमड़ा पशुओं से लिया जाता है, जो को कष्ट दायक है. तो हम अपनी ऐसी जीवन शैली बनाई जहां चमड़े का कोई उपयोग ना हो. पशुओं से लिया जाने वाला चमड़ा लोग अपने उपयोग में ला रहे हैं, जबकि हमें आमतौर से धागे से बने कॉटन से बने कपड़े जूते सामग्री का प्रयोग करना चाहिए. बच्चों (बेबी डॉल) के कटे अंगों से बने कोर्ट को पहनकर यही संदेश लेकर PETA संस्था की सदस्य प्रियंका आगरा रेड फोर्ट के सामने से संदेश देने की कोशिश कर रही हैं.


PETA  जानवरों के करती है काम 


PETA इंडिया संस्था जानवरों के लिए काम करती है और संस्था का मानना है कि किसी जानवरों के बच्चे होते हैं वैसे ही हमारे बच्चे होते हैं. संस्था का मानना है कि पशुओं से लिए जाने चमड़े को प्रयोग में नही लाना चाहिए, बल्कि कपड़े और कॉटन से बने सामान का प्रयोग करना चाहिए. आगरा किले के सामने से हाथ में तख्ती लेकर संस्था की सदस्य ने दिया है कि चमड़ा मुक्त जीवन शैली बनाओ और चमड़े का त्याग करो.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए श्याम रंगीला को नहीं मिला पर्चा! सामने आई ये वजह