लखनऊ, एबीपी गंगा। सूबे में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इस मुद्दे पर विपक्ष लगातार सरकार पर हावी है। इसी को लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जिले के एसपी और डीएम के लिए फरमान जारी किया है। सीएम ने एसपी और डीएम को रोजाना सुबह 9 से 11 बजे तके अपने दफ्तर में बैठने का आदेश दिया है।

अधिकारी इन दो घंटों में जनता की फरियाद सुनेंगे। आदेश ना मामनने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। बतादें कि प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद सीएम योगी ने ये फैसला लिया है।

गौरतलब है कि राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा अध्यक्ष मायावती लगातार योगी आदित्यनाथ पर हमले बोल रही है। मायावती ने कई बार सीएम पर निशाना साधा। वहीं, अखिलेश यादव ने राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा था। इस दौरान अखिलेश ने राज्यपाल से कहा था कि वो कानून व्यवस्था पर सरकार को जगाएं। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने राज्य में जंगलराज कायम होने का भी बयान दिया था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपराधियों को खुली छूट दे रखी है।