जालौनः उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं और यहां लगातार लूट और अपराध की घटनाएं घट रही हैं. सोमवार को दिनदहाड़े पंप का कैश जमा करने जा रहे मैनेजर को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया और लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. साथ ही पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.


पेट्रोल पंप के मैनेजर से तीन लाख से ज्यादा की लूट


बता दें कि जालौन कोतवाली क्षेत्र के जालौन कस्बे में दोपहर को दिनदहाड़े बदमाशों ने सुषमा पेट्रोल पंप के मैनेजर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. तीन बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने मैनेजर पर हमला बोला और तीन लाख 36 हजार का कैश लेकर फरार हो गए.


सीसीटीवी में कैद हुई वारदात


प्रत्यक्षदर्शियों ने जब इस घटना को देखा तो वह दंग रह गए. इसके साथ ही पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं मैनेजर ने घटना की पूरी दास्तां को पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पेट्रोल पंप से कैश लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. तभी अचानक पीछे से बाइक सवार तीन अज्ञात लोग आएं और हाथों से बैग छीन लिया जिसमें 3 लाख 36 हज़ार रुपए की नगदी थी. जब इसका विरोध करना चाहा तो कनपटी पर पिस्तौल अड़ा दी और इसके बाद वह लोग वहां से फरार हो गए.


जांच में जुटी पुलिस


वहीं अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि बैंक मैनेजर ने शिकायत पत्र देते हुए घटना को अवगत कराया है, जिसमें बताया है कि मैनेजर पंप का दो दिन का कैश लेकर स्टेट बैंक में जमा करने जा रहा था. तभी पीछे से बाइक सवार आए और उन पर हमला कर दिया जिससे बैग में रखे हुए करीब 3 लाख 36 हज़ार रुपए लेकर फरार हो गए घटना की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा.


इसे भी पढ़ेंः
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम मोदी और सीएम ममता को उपहार में भेजे 2600 किलो आम


 


पंजाब कांग्रेस की कलह: कल दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे सीएम अमरिंदर सिंह