UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ट्रैफिक पुलिस के एक दारोगा के सिर में डंडा मारे जाने की घटना सामने आई है. बाइक रोके जाने पर उखड़े एक युवक ने ट्रैफिक पुलिस के दारोगा के सिर पर डंडे से हमला कर दिया, उसने टीएसआई को एक के बाद एक कई डंडे मारे और बचाने की कोशिश करने पर साथी पुलिस वालों पर भी डंडे से हमला कर दिया.
युवक के हमलावर होने पर टीएसआई और बाकी पुलिस वालों ने पहले तो किसी तरह खुद को बचाया और इसके बाद दौड़कर युवक को दबोच लिया. पकड़े गए युवक को टीएसआई और उनकी टीम कटघर थाने ले गई. जहां युवक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी युवक गिरफ्तारटीएसआई जयप्रकाश सिंह ने कटघर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह 14 अप्रैल की रात को रामपुर दोराहे के पास यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ड्यूटी पर तैनात थे, उनके साथ में कांस्टेबल प्रदीप सिंह और दो होमगार्ड हरिओम सिंह और कुंवर सिंह भी मौजूद थे. तभी रात में करीब 10 बजे एक युवक बाइक रोके जाने पर हाथ में डंडा लेकर आया और डंडा सीधा टीएसआई जयप्रकाश सिंह के सिर में दे मारा.
योगी सरकार ने दिव्यांगों के लिए खोला पिटारा, इस योजना से मिलेगा ये लाभ, जानें क्या है प्रक्रिया
हादसे में जयप्रकाश घायल हो गए. इसके बाद युवक ने बाकी पुलिस कर्मियों पर भी हमला कर दिया और भागने लगा. टीएसआई का कहना है कि करीब आधा घंटा की मशक्कत के बाद उन्होंने साथी पुलिस कर्मियों की मदद से युवक को पकड़ लिया. हमलावर युवक ने अपना नाम सावेज आलम उर्फ साहिल पुत्र जमील अहमद निवासी रामपुर दोराहा बताया है. आरोपी युवक ने पुलिसवालों पर हमला क्यों किया का कारण पता नहीं चल पाया. पकड़ा गया युवक ऑटो चालक है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.