UP News: मुरादाबाद (Moradabad) के थाना बिलारी रुस्तम (Rustam Nagar) नगर सहसपुर (Sahaspur) स्थित राशन के गल्ला गोदाम पर राशन डीलर के बेटे से 10 कट्टे गल्ला उतारे जाने को लेकर विवाद हो गया. वहां पहले से मौजूद राशन डीलर के बेटे पर आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने हमला बोल दिया. सूचना के बाद इब्राहिमपुर गांव के प्रधान और उसके चचेरे भाई मौके पर पहुंच गए. वहां पहले से मौजूद आधा दर्जन से अधिक लोगों ने धारदार हथियार से हमला किया. 


जिससे ग्राम प्रधान सहित पांचो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलारी लाया गया. सूचना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश कुमार गुप्ता और कोतवाली प्रभारी अमित कुमार मौके पर पहुंचे. सभी घायलों के बयानों दर्ज के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया.  


क्या है मामला?
जनपद मुरादाबाद बिलारी के गांव इब्राहिमपुर में काफी समय से ग्राम प्रधानी को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है. मौजूदा ग्राम प्रधान साजिद हुसैन बीजेपी के समर्थित है. पूरे गांव में प्रधानी के चुनाव को लेकर तनातनी का माहौल था. इब्राहिमपुर गांव निवासी डीलर आशियाना का बेटा शारिक शनिवार की देर शाम को रुस्तमनगर सहसपुर के राशन के गोदाम से राशन उठाने के लिए पहुंचा था. यहां पर पहले से ही मौजूद लोगों ने राशन के दस कट्टे गोदाम पर ही उतारने को कहा, जिस पर शारिक ने मना कर दिया. 


UP Politics: विधान परिषद में सपा से छिन जाएगी विपक्ष की कुर्सी! BJP रचेगी इतिहास, जानें- कैसे बदला समीकरण?


शारिक के साथ उसके चाचा सानू भी थे, लिहाजा वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया. शारिक ने घटना की सूचना ग्राम प्रधान हुसैन को दी. जिसके बाद वह अपने चचेरे भाई बाबू साथ मौके पर पहुंचे. यहां पर मौजूद सहसपुर निवासी फारुख, आदिल, ताहिर के अलावा इब्राहिमपुर गांव के ही आदिल, फरमान और शाहबाज फैजी थे. जोकि पहले से ही धारदार हथियार लिए हुए थे. उन्होंने ग्राम प्रधान साजिद हुसैन और बाबू पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया.


प्रधान की हालत नाजूक
हमले में शारिक गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके अलावा सानू पुत्र नन्हे भी घायल हुआ. सभी बुरी तरह से लहूलुहान हो गए. घटना के बाद आरोपी धमकी देकर फरार हो गए. उधर साजिद हुसैन ने पूरी घटना की सूचना परिवार के लोगों को दी तो मौके पर परिवार के लोग पहुंच गए. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां ग्राम प्रधान की हालत नाजुक बनी है.


ये भी पढ़ें-


Kanpur News: गंदगी देख आग बबूला हुईं मेयर, 1 हफ्ते के अंदर 124 मंदिरों को कब्जा मुक्त करने का दिया आदेश