Moradabad News: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के देशभर में बढ़ते मामलों को देखते हुए मुरादाबाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बने कोविड अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरक्षित वार्ड में इलाज के प्रबंध को परखने के लिए आज मॉकड्रिल किया गया.  


इस तरह किया गया
जिला अस्पताल परिसर में एमसीएच विंग में माकड्रिल में तैयारियों का जायजा स्टेट नोडल अधिकारी डॉ सुनील कुमार पांडेय ने लिया. सौ बेड के लेवल टू कोविड यूनिट और पी टू वार्ड के नोडल डिप्टी सीएमओ डॉ संजीव बेलवाल की मौजूदगी में माकड्रिल में एक संक्रमित मरीज के आने की सूचना पर स्वास्थ्य कर्मियों ने फुर्ती दिखाते हुए पीपीई किट पहनकर उसे वार्ड में भर्ती कराया. उसकी जांच कर चिकित्सक दल ने इलाज किया और उसकी उखड़ती सांस को संभालने के लिए आक्सीजन प्लांट से जुड़े इस वार्ड में पाइपलाइन के जरिए बेड पर ही आक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था की गई. 


दूसरी मॉकड्रिल
दूसरी ओर डिलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अजय शर्मा की निगरानी में मॉकड्रिल हुआ. इसमें केंद्र पर कोविड मरीजों के लिए आरक्षित दस बेड के कोविड यूनिट में एक मरीज को भर्ती कर इलाज किया गया. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एमसी गर्ग ने बताया कि मॉकड्रिल किया गया ताकि आशंकित थर्ड वेव में किसी प्रकार की कोई खामी न रह पाए. उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त इंतजाम हैं हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. 


ये भी पढ़ें:


Delhi News: गरीबों को दिल्ली सरकार ने दी बड़ी राहत, केजरीवाल ने कहा- अब 31 मई तक मिलेगा फ्री राशन


UP Election 2022: बीजेपी नेता ने PM मोदी, योगी और अमित शाह की तुलना राम, लक्ष्मण, हनुमान से की, जानिए विपक्षी नेताओं को क्या कहा