उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसने कानून-व्यवस्था के साथ महिला सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. नागफनी थाना क्षेत्र की गोल कोठी वाली गली में एक बेखौफ मनचले ने बुर्का पहने एक महिला के साथ दिनदहाड़े अश्लील हरकत की. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, और अब 16 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
घटना 3 अगस्त की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि बुर्का पहने एक महिला गली में अकेली जा रही थी, तभी एक युवक पीछे से आया और उसने महिला के निजी अंगों को छूकर अश्लील हरकत की. महिला ने जब इसका विरोध किया, तो युवक तेजी से गली की ओर भाग गया. यह पूरी वारदात पास के एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है, और वे आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
पुलिस की कार्रवाई शुरू, आरोपी की तलाश जारी
घटना की जानकारी मिलते ही नागफनी थाना पुलिस हरकत में आ गई. पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और एक स्थान पर आरोपी की फोटो भी मिली है, जिसके आधार पर उसकी पहचान की जा रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
महिला सुरक्षा पर सवाल, विपक्ष हमलावर
इस घटना ने मुरादाबाद में महिला सुरक्षा की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं. विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस और सपा ने इस मामले को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. दोनों पार्टियों के सोशल हैंडल पर वीडियो शेयर कर महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े किए गए हैं.