यूपी के नोएडा में रविवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब यान थाना फेज-1 क्षेत्र के सेक्टर-3 स्थित सी-72 पते पर स्थित एक खिलौना निर्माण फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में प्लास्टिक सामग्री भरी होने के कारण आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया और पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया.वहीं सूचना मिलते ही थाना फेज-1 पुलिस और दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना करीब शाम 4 बजे मिली. दमकल कर्मियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.इस घटना में गनीमत ये रही कि रविवार की छुट्टी की वजह से फैक्ट्री में कोई नहीं था, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई है. फ़िलहाल नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है.

प्लास्टिक के खिलौने बनते हैं

जानकारी के अनुसार फैक्ट्री योगेश पुत्र ओमप्रकाश की बताई जा रही है, जिसमें मुख्यत प्लास्टिक आधारित खिलौने तैयार किए जाते हैं. गनीमत रही कि रविवार की छुट्टी के चलते फैक्ट्री में कोई काम नहीं हो रहा था, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फैक्ट्री से उठते काले धुएं को देखकर आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. आग की भीषणता को देखते हुए आसपास की फैक्ट्रियों को भी कुछ देर के लिए खाली कराया गया ताकि आग फैलने से रोका जा सके.

शार्ट सर्किट की संभावना

हालांकि आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चला है, मगर शॉर्ट सर्किट को संभावित वजह माना जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के बाद ही नुकसान का आकलन और तकनीकी जांच शुरू की जाएगी.स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मियों की तत्परता की सराहना की, जिन्होंने समय रहते स्थिति को नियंत्रण में लाकर एक बड़े हादसे को टाल दिया. पुलिस और फायर विभाग मिलकर पूरे मामले की जांच में जुटे हैं. इस हादसे ने एक बार फिर औद्योगिक सुरक्षा मानकों की समीक्षा की आवश्यकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.