UP News: जेल में सजा काट रही महिला बंदियों (Women Inmates) के साथ रह रहे उनके बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास सही से हो पाए इसके लिए मुरादाबाद (Moradabad) में जिला कारागार (District Jail) ने अनूठी पहल की है. दरअसल जिला कारागार में महिला बंदियों के साथ रहने वाले बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क (Children Park in Jail) बनाया गया है जो आधुनिक झूलों और खेल खिलौनों से लैस है.


सरकार के निर्देश पर बना है पार्क


ज़िला कारागार में चिल्ड्रन पार्क बनने से बच्चे बहुत खुश हैं. वहीं वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश कुमार शर्मा का कहना है कि जेल में सजा काट रही महिलाओं के साथ रह रहे बच्चों का शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहे, इसके लिए जरूरी है कि उनको अच्छा माहौल दिया जाए. इसी उद्देश्य से सरकार ने सभी जिलों में चिल्ड्रन पार्क बनाए जाने के निर्देश दिए हैं जिसका पालन करते हुए मुरादाबाद कारागार में यूपी का पहला चिल्ड्रन पार्क बना दिया गया है. 


Banda News: जब जलकुंभी हटाने तालाब में खुद उतरे बांदा के DM, फिर ऐसे मिला ग्रामीणों का साथ, देखें


जेल में पार्क बनाने वाला पहला जिला बना मुरादाबाद


वीरेश कुमार शर्मा ने कहा कि पार्क को बच्चों के लिए खोल दिया गया है जिसका वे भरपूर आनंद ले रहे हैं. उनका यह भी कहना है कि चिल्ड्रन पार्क को और अधिक बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि ऐसा चिल्ड्रन पार्क बनाने वाला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश का पहला जिला है. मुरादाबाद कारागार में बने चिल्ड्रन पार्क का लोकार्पण राज्यमंत्री कारागार ने किया है. उन्होंने साथ ही प्रदेश की अन्य जिलों के अधिकारियों को भी जल्द से जल्द चिल्ड्रन पार्क तैयार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि दूसरे जिलों को मुरादाबाद से प्रेरणा लेनी चाहिए. 


ये भी पढ़ें -


Etah News: बारात में मनपसंद गाना बजाने को लेकर भिड़े बाराती और घराती, जमकर चले लाठी डंडे, 12 घायल