Moradabad News: मुरादाबाद में आईजी पीएसी पश्चिम जोन के आवास पर तैनात एक सिपाही ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद हड़कंप मच गया. मृतक सिपाही की पहचान शिवम कुमार निवासी जिला बिजनौर के रूप में हुई. मृतक सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मुरादाबाद में सिविल लाइन थाना क्षेत्र कांठ रोड स्थित आईजी पीएसी पश्चिम जोन के आवास पर तैनात शिवम कुमार नाम के एक सिपाही ने सोमवार शाम 5.30 बजे के समय अपनी लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. सुसाइड करने वाला सिपाही शिवम कुमार IG पीएसी के आवास पर संतरी की ड्यूटी पर तैनात था. इसी बीच सिपाही शिवम ने अचानक अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली.
मुरादाबाद एसपी ने क्या बोला? आईजी पीएसी पश्चिमी जोन के आवास पर अचानक फायर की आवाज सुनकर बाकी स्टाफ तुरंत हरकत में आया. अधिकारी दौड़ के मौके पर पहुंचे तो वहां लहूलुहान हालत में संतरी शिवम की लाश पड़ी थी. गोली लगने के तुरंत बाद शिवम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी मनीष सक्सेना फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गए हैं.
पुलिस के द्वारा शिवम कुमार की मौत सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है. मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पहली नजर में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. सिपाही का सर्विस हथियार मौके पर पड़ा हुआ था, उसके सिर में गोली लगी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साक्ष्य संकलन का कार्य फोरेंसिक टीम ने मौके पर किया, आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- संभल जामा मस्जिद में रंगाई पुताई, मरम्मत का काम होगा या नहीं? 10 मार्च को आ सकता है फैसला