Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व पार्षद असद कमाल को कांग्रेस पार्षद नदीम पर फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानलेवा हमला करने के मामले में मुरादाबाद पुलिस ने सपा के पूर्व पार्षद असद कमाल को जेल भेज दिया है.
असद कमाल ने होली की रात कांग्रेस पार्षद पर गोलियां चलाई थीं. पुलिस ने असद के कब्जे से एक बंदूक और एक रिवॉल्वर भी बरामद की है. असद कमाल के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट भी पुलिस की ओर से जिलाधिकारी को भेजी जा रही है.
सपा पार्षद ने कांग्रेस पार्षद पर फायरिंग कीशहर के मुगलपुरा थाना क्षेत्र में मोहल्ला मुफ्ती टोला में होली की रात असद कमाल ने इलाके के कांग्रेस पार्षद नदीम उद्दीन पर गोलियां चला दीं थीं. नदीम से पहले असद कमाल इस इलाके के तीन बार पार्षद रह चुके हैं, लेकिन 2023 में हुए चुनाव में कांग्रेस के नदीम ने सपा से चुनाव लड़े असद कमाल को हरा दिया था, इसके बाद से ही दोनों के बीच टकराव चला आ रहा है.
होली की रात नमाज के बाद किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी. जिसके बाद असद कमाल ने नदीम के घर पर फायरिंग कर दी थी, पुलिस ने असद कमाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया था, जिन असलहों रिवॉल्वर और बंदूक से पूर्व सपा पार्षद ने गोलियां चलाई थी, पुलिस ने उन्हें भी अपने कब्जे में ले लिया था. मुगलपुरा थाना पुलिस ने असद कमाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही हैइस मामले में पुलिस सपा के पूर्व पार्षद असद कमाल को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है. पुलिस जानना चाहती है कि इसके पीछे आपसी रंजिश का ही मामला है या कोई और बात, हालांकि कांग्रेस पार्षद नदीम इस जानलेवा हमले में सुरक्षित हैं.
यह भी पढ़ें- होली पर वाराणसी में बिक गई 25 करोड़ से अधिक की शराब, बीते वर्ष की तुलना में 20% ज्यादा बिक्री