कुंदरकी से भाजपा विधायक रामवीर ठाकुर ने मुरादाबाद के सिविल लाइन पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारत ऋषि-मुनियों की भूमि है, जिसने 'वसुधैव कुटुंबकम' का संदेश दिया और विश्वगुरु बना.

विधायक राम्वर ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा सरकार 140 करोड़ देशवासियों और 25 करोड़ उत्तर प्रदेशवासियों को परिवार मानकर काम करती है, न कि किसी एक वर्ग के लिए.

सपा पर सीधा प्रहार

रामवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सपा विधायक पूजा पाल के निष्कासन का जिक्र करते हुए कहा कि पिछड़ी जाति की महिला विधायक पूजा पाल के पति की हत्या के बाद उन्हें सालों तक न्याय नहीं मिला. सीएम योगी ने उन्हें इंसाफ दिलाया, लेकिन सपा को यह बर्दाश्त नहीं हुआ. सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने पूजा को निष्कासित कर दिया। सपा में सच बोलना अपराध बन गया है.

रुचि वीरा पर टिप्पणी

बीजेपी विधायक ने सपा सांसद रुचि वीरा पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि रुचि वीरा पढ़ी-लिखी और अनुभवी नेता हैं. उनकी मांग सोच-समझकर होगी. यह सपा का आंतरिक मामला है. रामवीर सिंह ठाकुर का यह बयान सपा के भीतर अंतर्कलह को उजागर करने के साथ-साथ बीजेपी की विचारधारा को जनता तक पहुंचाने की कोशिश है.

सियासी संदेश

रामवीर सिंह ने सपा पर पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार सभी वर्गों के लिए समान रूप से काम करती है, जबकि सपा सच बोलने वालों को दंडित करती है. यह बयान मुरादाबाद में सियासी हलचल बढ़ाने वाला है.

बता दें कि रामवीर सिंह वहीँ हैं जिन्होंने लखनऊ में कुटुंब परिवार की दावत देकर सुर्ख़ियों में आ गए थे. उस दावत में बीजेपी और अन्य पार्टियों के चालीस से ज्यादा ठाकुर बिरादरी के विधायक मौजूद थे. जिसके बाद कई तरह के राजनीतिक कयास यूपी के संदर्भ में लगाए जा रहे हैं.