Zafar Islam Moradabad Visit: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) जिले में भाजपा प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम (Zafar Islam) ने कहा कि अगर मुस्लिमों (Muslims) का वोट (Vote) बंटता है तो इसमें लोकतंत्र की शान और बान दिखाई देती है. उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) झूठ बोलकर मुसलमानों को गुमराह करने का काम करते हैं. अगर वो भाजपा (BJP) की 'बी' टीम होते तो मैं यहां उनकी बुराई नहीं करता, मैंने कई बार उनको राष्ट्रीय चैनलों पर एक्सपोज किया है, मुस्लिम समाज अब सच्चाई समझ चुका है. 


जीतने वाले मुस्लिम प्रत्याशियों को मिलेगा टिकट 
जफर इस्लाम ने आंकड़े पेश करते हुए दावा किया कि मुरादाबाद में भाजपा सरकार ने अपनी सभी योजनाओ में 65 प्रतिशत तक लाभ मुस्लिमों को दिया है. उन्होंने कहा कि इस बार यूपी चुनावों में मुस्लिमों को टिकट देने के सवाल पर चर्चा होगी और जो जीतने वाले मुस्लिम प्रत्याशी होंगे उन्हें जरूर टिकट मिलेगा. उन्होंने कहा कि ''मै चाहता हूं कि मुस्लिम समाज बड़ी तादाद में भाजपा का दामन थामें और किसी एक पार्टी को हराने वाली सोच खत्म होनी चाहिए. क्योकि, किसी भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में ये अच्छा नहीं माना जाता है. आप सरकारी सिस्टम के सारे लाभ लें और फिर उसी सरकार को हराने का काम करें, ये ठीक नहीं है.


ओवैसी और कांग्रेस के नेता करते हैं गुमराह 
जफर इस्लाम मुरादाबाद में योगी सरकार के साढ़े चार साल की उपलब्धियों पर प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देने पहुंचे थे. यहां उन्होंने सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के बारे में जानकारी दी और बहुत सी योजनाओं का नाम लेकर बताया कि योजनाओ में मुसलमानों को 35 से 65 प्रतिशत तक लाभ मिला है. उन्होंने कहा की मुसलमानों को ओवैसी और कांग्रेस के नेता गुमराह करने की कोशिश करते हैं. वो भाजपा को साम्प्रदायिक बताते हैं लेकिन खुद तुष्टिकरण करने की कोशिश करते हैं. 


भाजपा किसी के साथ भी भेदभाव नहीं करती
जफर इस्लाम कहा कि सच्चाई ये है की भाजपा किसी के साथ भी भेदभाव नहीं करती है, जिसका सबूत है सरकारी योजनाओ में दिया जाने वाला लाभ जिसमें बड़ी संख्या मुस्लिमों की है. उन्होंने कहा कि इस बार यूपी चुनाव में मुस्लिमों को भी टिकट देने के बारे में चर्चा होगी और जो मुस्लिम जिताऊ होंगे उन्हें भाजपा टिकट देगी. उन्होंने यूपी और उत्तराखंड चुनावों में आम आदमी पार्टी के 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने और पांच हजार रूपये महीना बेरोजगारी भत्ता देने के एलान को झूठा वादा बताया.



ये भी पढ़ें:  


Mahant Narendra Giri Death: महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, सीएम योगी ने बताया अपूरणीय क्षति


Narendra Giri Maharaj Death: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत