kunwar Sarvesh Singh Death News: उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया हैं. बीजेपी उम्मीदवार सर्वेश सिंह पिछले काफी समय से बीमार थे और चुनाव से कुछ वक्त पहले भी करीब डेढ़ महीने तक वह एम्स में भर्ती रहे थे. वहीं सर्वेश सिंह के निधन के बाद सभी के मन में एक सवाल है कि इस सीट पर चुनाव फिर होगा या नहीं. इस खबर में जानें कि मुरादाबाद सीट पर फिर चुनाव होगा या फिर नहीं होगा.


बता दें कि मुरादाबाद में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हो चुका है और 4 जून को नतीजे आएंगे. अगर नतीजों में बीजेपी प्रत्याशी की जीत होती है तो मुरादाबाद में उपचुनाव होगा लेकिन अगर बीजेपी के अलावा कोई और प्रत्याशी यहां से चुनाव जीतता है तो फिर वही सांसद बनेगा. इस सीट पर सर्वेश सिंह के सामने समाजवादी पार्टी की रुचि वीरा हैं. मौत से एक दिन पहले ही संसदीय सीट के लिए मुरादाबाद में कल पहले चरण में मतदान हुआ था.


वहीं पूर्व सांसद और बीजेपी प्रत्याशी सर्वेश सिंह का कल रविवार (21 अप्रैल) को दिन में  2 बजे मुरादाबाद के रतुपुरा गांव में अंतिम संस्कार होगा. बीजेपी उम्मीदवार सर्वेश सिंह मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा विधान सभा सीट से पांच बार के विधायक रहे थे और साल 2014 में मुरादाबाद से बीजेपी के टिकिट पर सांसद बने थे. इस बार वह नॉमिनेशन करने के बाद से चुनाव प्रचार में कहीं दिखाई नहीं दे रहे थे. उनकी खराब तबीयत की वजह से उनके बेटे और बढ़ापुर के विधायक सुशांत सिंह ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी थी. 


बताया जा रहा है की कल वोटिंग के बाद हालत बिगड़ने के बाद सर्वेश सिंह को दिल्ली एम्स ले जाया गया था. जहां इलाज के दौरान आज शनिवार (20 अप्रैल) को शाम लगभग 6:30 बजे उनका 71 साल की उम्र में निधन हो गया. सर्वेश सिंह का पैतृक निवास मुरादाबाद के रतुपुरा गांव में है और उनके पिता भी ठाकुरद्वारा से कई बार विधायक रहे और अमरोहा से एक बार सांसद रहे थे.


वहीं बीजेपी प्रत्याशी सर्वेश सिंह के निधन के बाद से उनके परिजनों और समर्थकों के बीच शोक की लहर है. सर्वेश सिंह को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करीबी माना जाता था सर्वेश सिंह की मौत से मुरादाबाद के लोगों में शोक है.


Lok Sabha Election 2024: अमरोहा में मंच पर आए 'यूपी के दो लड़के', सपा मुखिया बोले- ढोलक के साथ होगी BJP की विदाई