उत्तर प्रदेश में सितम्बर के दूसरे सप्ताह में एक बार फिर मानसून की सक्रियता बढ़ गयी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों में प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश भारी बारिश की सम्भावना है, जबकि राजधानी लखनऊ समेत वेस्ट यूपी में भी एक दो जिलों में बारिश हो सकती है.
पिछले एक सप्ताह से बारिश न होने से उमस और गर्मी बढ़ गयी है, लेकिन सुबह और शाम के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
पूर्वी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के अनुसार, 14 सितंबर को पूर्वी यूपी में बादलों की आवाजाही बढ़ेगी. गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, बस्ती, मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, कौशांबी, चित्रकूट, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, बलिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, पीलीभीत, और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं 15 सितंबर को इनमें से कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी लखनऊ में 14 सितंबर को सुबह धूप खिली रहेगी, लेकिन शाम तक बादल छाने की संभावना है. 15 सितंबर को बूंदाबांदी के आसार हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अगले दो दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. बाराबंकी, सीतापुर, उन्नाव, कानपुर, और हमीरपुर में भी 14 सितंबर को धूप के साथ उमस भरी गर्मी रहेगी.
पश्चिमी यूपी का मौसम
नोएडा और गाजियाबाद में 14 सितंबर को आसमान साफ रहेगा, और धूप के कारण तपिश का अहसास होगा. मेरठ में धूप-छांव की स्थिति बनी रहेगी. सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, आगरा, और मथुरा में भी धूप खिली रहेगी. अगले पांच दिनों तक पश्चिमी यूपी में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
मौसम विभाग की सलाह
मौसम विभाग ने भारी बारिश के मद्देनजर लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है. खासकर पूर्वी यूपी के निवासियों को निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात के लिए तैयार रहना चाहिए.