नोएडा. कोविड-19 की दूसरी लहर में आपदा को अवसर में बदलने वाले दो और अस्पतालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने इन अस्पतालों द्वारा चार मरीजों से वसूली गई ज्यादा धनराशि वापस करने का आदेश दिया है. बता दें कि इससे पहले 6 अस्पतालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की थी.


जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उनकी टीम के अधिकारियों ने सख्त कदम उठाया है. उन्होंने बताया कि चार और मरीजों से कोरोना के इलाज में निजी अस्पतालों के लिये निर्धारित की गई दरों से अधिक धनराशि वसूली गई थी. मामले की जांच के बाद संबंधित अस्पतालों को, संबंधित मरीजों को अतिरिक्त धनराशि वापस कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई है.


"सीएम योगी ने जिला प्रशासन को दिए थे निर्देश"
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा दौरे के दौरान जिला प्रशासन को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा कि मरीजों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर यह कार्यवाही सुनिश्चित की गई है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा यदि अन्य मरीजों की भी शिकायत प्राप्त होंगी, तो उनके संबंध में गहन जांच कराते हुए ली गई अधिक धनराशि, संबंधित मरीजों को वापस कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


यूपी: योगी सरकार के 'मिशन जून' का आज होगा आगाज, 30 दिन में लगेगा 1 करोड़ लोगों को टीका


Corona Curfew in UP: नोएडा में नहीं मिलेगी ढील, जारी रहेंगी पाबंदियां, पढ़ें नई गाइडलाइंस