Atique Ahmed News: पूर्व सांसद और माफिया डॉन अतीक अहमद और उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन की 8.14 करोड़ रुपये की संपत्ति ईडी ने जब्त कर ली हैं. ईडी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की है. ईडी के अधिकारियों का कहना है कि माफिया डॉन अतीक अहमद की संपत्ति अटैच करने की यह पहली कार्रवाई है. अतीक और उसके सहयोगियों की संपत्तियों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है. जल्द तमाम अन्य संपत्तियां भी जब्त की जाएंगी. अतीक अहमद के खिलाफ प्रयागराज और लखनऊ के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, धोखाधड़ी, जमीन पर कब्जे जैसे तमाम अपराधों में 40 से अधिक एफआईआर दर्ज हैं. अभी फिलहाल गुजरात की जेल में बंद है.


अतीक ने अपराध से कमाई हुई संपत्ति से अपनी और अपनी पत्नी के नाम काफी जमीनें खरीदीं हैं. मामले की जांच कर रही ईडी को पता चला था कि अतीक और उसकी पत्नी के नाम कई ऐसी जमीनें खरीदी गई हैं, जिनका सरकारी दाम काफी अधिक था. लेकिन वह कम दामों में ली गईं. ईडी को अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर प्रयागराज के फूलपुर झूंसी में दो बेशकीमती जमीनें मिलीं. इन जमीनों का सरकारी मूल्य 6.86 करोड़ रुपए था जबकि अतीक ने इन्हें 4.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. ईडी को अतीक और उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन के विभिन्न बैंकों में 10 खाते भी मिले जिसमें 1.28 करोड़ रुपए जमा थे. यह खाते भी सीज कर दिए गए हैं.


ईडी के अधिकारियों ने दी ये जानकारी


ईडी के अधिकारियों ने बताया कि अतीक अहमद अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के बैंक खातों में अपराध से कमाई हुई रकम जमा कराता था. उसके सहयोगी अलग-अलग कंपनियों के नाम से उसके खातों में रुपया भेजते थे. इसी रुपए से वह जमीन और संपत्तियां खरीदता था. ईडी ने ऐसी कई कंपनियों को भी चिह्नित किया है जो अतीक को उसके खातों में रुपया भेजती थी.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज- 'अंत समय में लोग बनारस में ही रहना पसंद करते हैं'


UP Election 2022: सपा सरकार बनने पर किसान आंदोलन में शहीद किसानों को मिलेंगे 25 लाख रुपये, अखिलेश यादव ने की घोषणा