UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की. मीडिया से बात करते हुए उन्हें बीजेपी पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा, 'बीजेपी की अंदरूनी लड़ाई की वजह से सबकी भाषा बदल रही है. वो जानते हैं कि जनता उन्हें हटाने का काम कर रही है." उन्होंने किसान आंदोलन में शहीद किसानों के लिए भी बड़ी घोषणा की.


उन्होंने कहा कि बीजेपी ने किसानों और सिखों से घबराकर और यूपी-पंजाब के चुनावों को लेकर कानून वापिस लिया है. अगर पहले लेते तो इतने किसानों की जान नहीं जाती. हमारी सरकार आने पर आंदोलन में शहीद किसानों की 25 लाख रुपये से मदद की जाएगी. जो बीजेपी 5 ट्रिलियन इकॉनमी का सपना दिखा रही है, वो चाहे तो प्रत्येक किसानों को करोड़ों रुपये दे सकती है. बीजेपी के लिए किसान नहीं बल्कि वोट महत्वपूर्ण है." उन्होंने आगे कहा, "गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. अच्छी बात है लेकिन क्या सरकार बताएगी कि जो अन्न बंट रहा है, इस भोजन के साथ लोगों को पर्याप्त न्यूट्रीशियन मिल पा रहा है?"


काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में पीएम के कार्यक्रम पर कही ये बात


सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कहा कि काशी रहने लायक जगह है. आखिरी समय में वही रहा जाता है.'


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: निषाद पार्टी के साथ लखनऊ में होगी BJP की संयुक्त रैली, सीट शेयरिंग को लेकर संजय निषाद ने किया बड़ा दावा


UP Samuhik Vivah Yojana: योगी सरकार ने कराया मुस्लिम बेटियों का निकाह, प्रयागराज में हुआ 15 सौ जोड़ों का सामूहिक विवाह