Modi Cabinet Expansion: मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार आज शाम होने जा रहा है. शाम 6 बजे मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण समारोह होगा. पीएम मोदी की नए मंत्रिमंडल में 17 से 22 मंत्री शपथ लेंगे. कहा जा रहा है कि कई मंत्रियों से अतिरिक्त प्रभार भी लिए जा सकते हैं. इसके अलावा कई मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है. मोदी के नए मंत्रिमंडल में शासन और व्यवस्था के साथ-साथ अनुभव को भी तरजीह दी जाएगी. युवा नेताओं को भी मंत्रिमंडल में व्यापक तौर पर जगह दी जा सकती है.


यूपी से तीन से चार लोग बनेंगे मंत्री
यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी से तीन से चार नेताओं को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल का मंत्री बनन तय माना जा रहा है. इसके अलावा पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. साथ ही सांसद सत्यदेव पचौरी, सकल दीप राजभर को भी मंत्री बनाया जा सकता है. गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन का नाम भी मंत्री पद के लिए रेस में आगे चल रहा है. बता दें कि मौजूदा मंत्रिपरिषद में कुल 53 मंत्री हैं और नियमानुसार अधिकतम मंत्रियों की संख्या 81 हो सकती है.


अनुसूचित जाती के 12 मंत्री संभव
मोदी कैबिनेट में विस्तार के बाद अनुसूचित जाति के 12 मंत्री हो सकते हैं. ये सभी नेता अलग-अलग आठ राज्यों से हैं इनमें से 8 कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं. वहीं अनुसूचित जनजाति के भी कई नेता शामिल हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


PM Modi Cabinet Expansion LIVE: भावी मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं पीएम मोदी, आज शाम 6 बजे होगा मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार


Modi Cabinet Expansion Today: आज शाम 6 बजे होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार, जानिए कैसा होगा मंत्रिमंडल