उन्नाव. प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मिशन शक्ति महिला हेल्पलाइन उन्नाव में बेअसर है. अचलगंज थाना इलाके में 15 दिन से लापता किशोरी का अब तक पता नहीं लग सका है. परिजन थाने से लेकर कप्तान की चौखट तक चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस सिर्फ खानापूर्ति कर रही है. परिजनों का कहना है बेटी 15 दिन से लापता है. पुलिस कोई खोजबीन नहीं कर रही है. गुमशुदगी की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, लेकिन जब थाने जाते है तो थाना प्रभारी आश्वासन देकर वापस भेज देते हैं.


बेथर गांव में बीते 15 दिन पहले अवधेश सिंह की बेटी लवी सिंह शाम चार बजे मार्केट के लिए गई थी. तभी से वो वापस नहीं लौटी है. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. अचलगंज पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए गुमशुदगी दर्ज कर ली, लेकिन कोई खोजबीन नहीं की. 15 दिन बीत जाने के बाद परिवार उन्नाव पुलिस ऑफिस पहुचा और एसपी आनंद कुलकर्णी से गुहार लगायी. 


नाबालिग की मां ने बताया कि एसपी को एप्लिकेशन दी है. उन्होंने थाना अचलगंज से बात की है. हम बहुत परेशान हैं. थाने पर फोन करते है, बात होती है. वहां बताया जाता है कि यहां काम बहुत है हम आपकी मदद नहीं कर पा रहे कल देखेंगे.


क्या बोले एसपी?
वहीं, इस मामले में एएसपी उन्नाव शशि शेखर सिंह ने बताया कि 16 जून से एक नाबालिग बेथर से गायब हो गई है. इस संबंध में एफआईआर पंजीकृत कर लिया गया है. कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस मामले में लड़की को बरामद कर अभियुक्त को जेल भेजा जाएगा और पूरी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


UP Unlock: 5 जुलाई से यूपी में खुलेंगे मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल और जिम, योगी सरकार ने लिया फैसला


मुकुल गोयल ने संभाला यूपी के DGP का कार्यभार, कहा- कानून व्यवस्था को बनाए रखना गंभीर चुनौती