गाजियाबाद. मेट्रो में कोविड नियमों का पालन कराया जा रहा है. गाइडलाइंस के तहत मेट्रो में सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य है. सफर के दौरान भी यात्रियों से कोविड नियमों का पालन करने को कहा गया है. हालांकि, कोविड नियमों के चलते मेट्रो स्टेशन के बाहर आए दिन काफी भीड़ देखने को मिलती है. स्टेशन के बाहर लोगों को लंबी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है.


दरअसल, सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से मेट्रो स्टेशन में एक-एक कर यात्रियों को एंट्री दी जाती है. इसके चलते स्टेशन के बाहर काफी भीड़ जमा हो जाती है. गाजियाबाद के कौशांबी मेट्रो स्टेशन के बाहर भी लंबी लाइन देखने को मिली. तपती धूप में लाइन में खड़े लोग स्टेशन के अंदर जाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.






मेट्रो स्टेशन पर लंबी लाइन की वजह यात्रियों की संख्या बढ़ना भी है. लॉकडाउन में छूट मिलते ही ऑफिस और मार्केट खुल गई हैं. लिहाजा मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ गई है. इस वजह से मेट्रो के कई स्टेशनों पर रोजाना भारी भीड़ देखने को मिलती है.


ये भी पढ़ें:


JDU के बाद अब मुकेश सहनी भी यूपी चुनाव में ताल ठोंकने को तैयार, बड़े अखबारों में दिया फुल पेज विज्ञापन


सड़क पर आया मुनव्वर राना के घर का झगड़ा, गालियों की जुबान में छोटे भाई को बताया ड्राइवर का बेटा