UP Lok Sabha Election 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी अशोक रावत के पक्ष में वोट की अपील की इस दौरान सीएम ने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति को गाली देना.देश की सत्ता को चुनौती देना, प्रभु राम और कृष्ण के अस्तित्व को चुनौती देना आजकल विपक्षी नेताओं के लिए एक फैशन सा बन गया है. जब विनाश काले विपरीत बुद्धि होती है तो लोग ऐसा ही करते है. उन्हे मालूम होना चाहिये कि ये धरती ऋषियों और सनातनियों की है वह केवल यज्ञ हवन तक ही सीमित नहीं थे, बल्कि विपत्ति आने पर राक्षसों का नरसंहार भी करते थे ऐसे में प्रभु राम और कृष्ण पर सवाल खड़ा करने वालों को हम कैसे स्वीकार कर सकते हैं देश की जनता वोट की चोट के जरिये इसका हिसाब देगी.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने नैमिषारण्य के विकास के लिए विभिन्न कार्य किये है. जो आपको दिखने लगे है आज अयोध्या जिस तरह से नई नजर आ रही है. वैसे ही नैमिषारण्य का भी नया स्वरूप सबके सामने है. यहां पर वायु सेवा और इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू होने जा रही है. वहीं यात्रियों के लिए विश्रामालय बनने वाले है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सीतापुर में सबसे अधिक शौचालय और उज्जवला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन दिये गये है. ऐसे में मैं सभी को आश्वस्त करता हूं कि जो लोग गरीब कल्याणकारी योजनाएं से छूट गये है. उन्हें चुनाव के बाद सुविधा दी जाएगी. यह मोदी की गारंटी है.


 'नया भारत आतंकवाद के सामने घुटने नहीं टेकता'
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या काशी और  मां विंध्यवासिनी धाम की तरह मां ललिता धाम का भी पुनरोद्धार और सुंदरीकरण किया जा रहा है. इससे यहां के नौजवानों और व्यापारियों के लिए नए रोजगार का सृजन होगा. यह कार्य केवल वही कर सकता है.जो प्रभु की सत्ता पर विश्वास करता हो. यह काम भगवान राम और कृष्ण को नकारने वाले नहीं कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश नये भारत का दर्शन कर रहा है सीएम योगी ने कहा कि आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है जबकि दो चरण में मतदान संपन्न हो चुके है. आज के मतदान के बाद आधा चुनाव संपन्न हो चुका होगा और देश में एक ही आवाज अबकी बार 400 पार की सुनाई दे रही है. क्योंकि हमने बदलते हुए भारत को देखा है. आज नया भारत आतंकवाद के सामने घुटने नहीं टेकता है. बल्कि उसका राम नाम सत्य कर देता है. 


'अबकी बार 400 का लक्ष्य पूरा करना है'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस बार ऐसी वोट की चोट करिये ताकि आतंकवाद और माफिया का समर्थन करने वाले हमेशा के लिए भारत की चुनाव प्रक्रिया से गायब हो जाए. वह दोबारा चुनाव लड़ने की हिम्मत ही न कर पाएं. यह चुनाव केवल चुनाव नहीं है बल्कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए चुनाव है. ऐसे में हमें तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है और अबकी बार 400 पार का लक्ष्य प्राप्त करना है. आज दुनिया सीतापुर और उत्तर प्रदेश की तरफ देख रही है. क्योंकि जब कोई रामद्रोही राम के अस्तित्व को नकारने का प्रयास करता है तो नैमिष सामने आ खड़ा होता है. वह अपने शास्त्रीय प्रमाण से प्रभु राम और कृष्ण के अस्तित्व को प्रकट करता है. यह साहस केवल नैमिषारण्य की धरती ही कर सकती है.


ये भी पढ़ें:  2024 का लोकसभा चुनाव तय करेगा अंसारी परिवार का भविष्य, नुसरत संभाल सकती है अपने पिता की विरासत