यूपी के मिर्जापुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की गयी. परिवार की शिकायत मिलते ही पुलिस ने तेज एक्शन लिया और आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया. मामला विध्यांचल थाना क्षेत्र का है और महिला शादीशुदा है.
पुलिस मुताबिक सोमवार को महिला के पिता ने विंध्याचल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में आरोप लगाया गया कि हलिया थाना क्षेत्र के पवारी खुर्द निवासी शाहरुख उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाल रहा था.
शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) और उत्तर प्रदेश विधि खिलाफ धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की.
इसके बाद सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया. आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.
आरोपी के खिलाफ धर्म परिवर्तन कानून के तहत कार्रवाई
बता दें कि पूरे उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जिलों में धर्मान्तरण के मामले सामने आ रहे थे, वहीं मिर्जापुर में इस तरह के मामले ने सबको चौंका दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मिर्जापुर पुलिस ने भी तेज कार्रवाई की.
उत्तर प्रदेश में लागू विधि खिलाफ धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत जबरन या बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश गैर-कानूनी है और इसमें सख्त सजा का प्रावधान है. इस कानून के तहत पुलिस लगातार निगरानी और कार्रवाई कर रही है ताकि ऐसे मामलों पर अंकुश लगाया जा सके.
सख्त कार्रवाई जारी रहेगी
यह मामला मिर्जापुर में चर्चा का विषय बना हुआ है, और स्थानीय लोग पुलिस की सक्रियता की सराहना कर रहे हैं. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
यूपी में धर्मान्तरण के मामले बढ़े
उत्तर प्रदेश में हाल के धर्म परिवर्तन मामलों ने पुलिस और प्रशासन को सतर्क कर दिया है. इससे पहले बलरामपुर में छांगुर बाबा का ISI से जुड़ा धर्मांतरण रैकेट पकड़ा गया, जिसमें हिंदू लड़कियों को निशाना बनाया गया.
आगरा में अब्दुल रहमान कुरैशी का रैकेट उजागर हुआ, जो पहले हिंदू था। शाहजहांपुर में तीन ईसाई मिशनरियों को गिरफ्तार किया गया, जो विदेशी फंडिंग से धर्मांतरण करा रहे थे. कुशीनगर में दो महिलाओं समेत आठ लोगों का रैकेट पकड़ा गया, जो नाबालिग लड़कियों को टारगेट करता था.