UP Crime News: उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर (Mirzapur) के विंध्याचल मंदिर (Vindhyachal Temple) में पूजा करने आई एक महिला से छेड़खानी का मामला सामने आया है. छेड़खानी का आरोप पंडा पर लगा है. आरोप है कि पंडा ने गेस्ट हाउस के कमरे में पूजा कराने के नाम पर ले जाकर महिला से छेड़खानी की. इस मामले में अलीगढ़ से दर्शन करने आया परिवार न्याय की मांग कर रहा है. फिलहाल विंध्याचल थाने (Vindhyachal Police Station) में मामला पहुंचने के बाद छेड़खानी का केस दर्ज कर लिया गया है और साथ ही जांच शुरू कर दी गई है.


पीड़ित महिला के ससुर ने बताया कि परिचित राज मिश्रा नाम के शख्स ने उनसे कहा कि आपकी पत्नी की कुछ पूजा करनी है. फिर पूजा कराने के लिए बाहर हल्ला होने का बहाना बनाकर उनकी पत्नी तो कमरे में ले गया. इसके दो मिनट के बाद आया और बोला कि पुत्रवधू का भी करा दूं और उसे कमरे में ले जाकर कुंडी लगा दिया. इस दौरान पुत्रवधू के प्राइवेट पार्ट पर हाथ रखा. ऐसे में उसन एतराज जताया तो वह माफी मांगने लगा. हालांकि, इस घटना के बाद उन्होंने राज मिश्रा से कहा कि माफी नहीं मिलेगी. योगी का राज है, वे महिलाओं की सुरक्षा कर रहे हैं.


राज मिश्रा की अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी


दूसरी तरफ इस मामले को लेकर एसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति का कहना है कि अलीगढ़ से मंदिर में दर्शन करने आए एक श्रद्धालु की ओर से छेड़खानी का आरोप लगाया गया है. इस मामले में गेस्ट हाउस के मालिक राज मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल महिला के साथ छेड़खानी करने के आरोपी राज मिश्रा की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.


ये भी पढ़ें- Opposition Meeting: '2024 में UPA बनाम NDA की लड़ाई, सिर्फ 100 सीटों पर सिमट जाएगी BJP', प्रमोद तिवारी का दावा