Akhilesh Yadav On Mirzapur Loot: उत्तर प्रदेश (UP) के मिर्जापुर में एक्सिस बैंक (Axis Bank) के बाहर कैश डिलीवरी गाड़ी से दिनदहाड़े लूट और गार्ड को गोली मारे जाने को लेकर समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर वारादात से जुड़ी एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा है कि इस वारदात से यूपी भयभीत है.


अखिलेश यादव ने पोस्ट में लिखा, "मिर्जापुर में बैंक के बाहर सरेआम गार्ड की हत्या और 22 लाख की लूट से यूपी भयभीत है. घायलों का अच्छे-से-अच्छा इलाज किया जाए और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए. यूपी में घर, दुकान, बैंक कुछ भी सुरक्षित नहीं है. झूठे इवेंटों, चुनाव और वीवीआईपी की आवभगत में ही लगे प्रशासन के पास जनता की सुरक्षा के लिए समय ही कहां है." अखिलेश यादव इससे पहले भी अलग-अलग मुद्दों को लेकर लगातार प्रदेश की सरकार पर पुलिस पर निशाना साधते रहे हैं.



बदमाशों ने लगा रखा था हेलमेट 


बता दें कि कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर बदली कटरा में कर्मचारी कैश से भरा बॉक्स बैंक से लाकर वैन में रख रहे थे. इसी बीच बाइक पर सवार बदमाश वैन के पास पहुंचे. बदमाशों ने हेलमेट लगा रखा था. बाइक पर पीछे बैठे बदमाशों के दोनों हाथों में असलहा था. बाइक रुकते ही बदमाश उतरे और हवाई फायरिंग शुरू की. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. यह सबकुछ इतना जल्दी हुआ कि किसी को कुछ समझ नहीं आया. इसके बाद कैश डिलीवरी गाड़ी के दूसरे लोगों पर भी फायरिंग करते हैं और रुपये से भरा बॉक्स लेकर भाग जाते हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं इस वारदात के बाद कानून व्यववस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं.


ये भी पढ़ें- Mirzapur Loot Case: मिर्जापुर में एक्सिस बैंक के बाहर कैश डिलीवरी गाड़ी से दिनदहाड़े लूट, गार्ड को मारी गोली