UP Crime News: गाजियाबाद में नौ साल की मासूम के साथ हैवानियत की घटना सामने आई है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बाजार में घूम रहा था. नाबालिग बच्ची ने बाजार में घूम रहे आरोपी को पहचान लिया. बच्ची के शोर मचाने पर दरिंदा मौके से भाग निकला. नानी के साथ बच्ची सामान खरीदने बाजार गई थी. मासूम की नजर पड़ोस के एक युवक पर पड़ी. उसने युवक को देखकर बाजार में जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. घबराई नानी के पूछने पर बच्ची ने आपबीती बताई. उसने बताया कि अंकल ने गंदा काम किया था. बच्ची को देखकर युवक भागने लगा.


बाजार में घूम रहा था रेप का आरोपी


एक बार फिर बच्ची ने लोगों से युवक को पकड़ने की गुहार लगाई. लोगों के समझने से पहले आरोपी फरार हो गया. नानी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को धर दबोच लिया. आरोपी की पहचान 22 वर्षीय लवकुश के तौर पर हुई है. लवकुश ढाबे पर काम करता है.


पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है. एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि पहली कक्षा की छात्रा के माता-पिता दुनिया में नहीं हैं. माता-पिता की मौत के बाद नानी बच्ची का पालन पोषण कर रही हैं. 17 दिसंबर को पड़ोस में भंडारे का प्रसाद लेने गई बच्ची को लवकुश फुसलाकर साथ ले गया.


पुलिस के शिकंजे में ढाबे का कर्मचारी


300 मीटर दूर खंडहर में जाकर आरोपी ने बच्ची से घिनौना काम किया. उसने घटना के बारे में बताने पर बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी. डर के मारे बच्ची घर पर खामोश रही. रविवार को बाजार में लवकुश के नजर आने पर बच्ची ने चुप्पी तोड़ी. नानी ने बताया कि आरोपी कान पकड़कर माफी मांगने के बाद भाग गया.


मुकदमा दर्ज कराने से पहले नानी लवकुश के घर गई थी. पूछताछ करने पर आरोपी हाथ जोड़कर और कान पकड़कर माफी मांगने लगा. नानी ने आरोपी को थाने साथ चलने के लिए कहा. थाना जाने की बात सुनकर आरोपी भाग खड़ा हुआ. लिंक रोड पुलिस ने आरोपी को सुबह गिरफ्तार कर लिया. 


Hardoi Crime: बीजेपी नेता की पत्नी और मां से ठगी, शनि के प्रकोप का दिखाया डर, नकदी और जेवर किए पार