सहारनपुर, एबीपी गंगाः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में नाबालिग युवती ने जहर खाकर जान दे दी. मामला युवती से दुष्कर्म और अश्लील वीडियो को वायरल करने का है. वीडियो वायरल होने के बाद युवती घबरा गई और अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.


दरअसल, सहारपुर के एक शख्स ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि मोहल्ले के एक युवक ने उसकी बेटी के साथ जबरन रेप किया. बाद में उसने अपने दोस्त की मदद से रेप की वीडियो बना ली. युवती ने लोकलाज के भय से यह बात किसी को नहीं बताई.


इसके बाद आरोपी लगातार नाबालिग पर शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव बनाने लगे. युवती के इनकार करने पर उसे अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे. हालांकि, युवती ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया. इस पर गुस्साए आरोपी युवकों ने उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. जब युवती को इस बात का पता चला तो उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. परिजन उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे.


यहां सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई. परिजनों के अनुसार पुलिस ने युवती के बयान दर्ज किए. गम्भीर हालत के कारण युवती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें


मथुराः लिफ्ट के बहाने अगवा कर किया युवती से गैंगरेप, 5 के खिलाफ मामला दर्ज


उत्तराखंड में बढ़ता जा रहा कोरोना का संक्रमण, 950 नए मामले आए सामने