Assembly Election Results 2023: उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बुधवार को प्रयागराज जिले के विकास खण्ड होलागढ़ में "विकसित भारत संकल्प यात्रा" कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रयागराज के सर्किट हाउस में माघ मेला-2024 और महाकुम्भ-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2025 का महाकुंभ वर्ष 2019 में आयोजित हुए कुंभ से भी ज्यादा दिव्य और भव्य होगा, इसके साथ ही 2024 में आयोजित होने वाला माघ मेला भी महाकुंभ के रिहर्सल के तौर पर पेश किया जाएगा.


प्रयागराज पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने इस दौरान इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस को जनता देख चुकी है, जब भी ये लोग सत्ता में आते हैं जनता जनार्दन को लूटने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी जब भी सत्ता प्राप्त करती है तो गरीबों की सेवा करती है. उनका कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में देश आगे बढ़ रहा है, आज देश का गरीब आत्मनिर्भर बन रहा है.


पीएम मोदी की योजनाएं गांव-गांव तक पहुंची


इस दौरान उन्होंने कांग्रेस शासन काल पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में 70 साल से कांग्रेस का शासन था, लेकिन वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद गरीब कल्याण योजनाएं गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंची हैं. लोगों को शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, सड़क, आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधाएं मिली हैं. यहीं वजह है कि जनता जनार्दन का पूरा आशीर्वाद बीजेपी को मिलता है.


तीन राज्यों में मिली बड़ी जीत


स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यह पीएम मोदी की गारंटी ही है कि जिस पर मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता ने मुहर लगाई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण की 19 योजनाएं चलाई हैं. जिसे लेकर बीजेपी पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाल रही है. यह विकसित भारत संकल्प यात्रा भी जन आंदोलन बन सके, इसके लिए जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश शांति और समृद्धि से आगे बढ़ रहा है, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आतंकवाद, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और नक्सलवाद के लिए कोई जगह नहीं है.


यह भी पढ़ेंः 


UP News: बेटी से छेड़खानी का पिता ने किया विरोध तो दबंगों ने झोपड़ी में लगा दी आग, जलकर खाक हुआ आशियाना