UP Politics News: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने भदोही (Bhadohi) दौरे पर पार्टी नेताओं और कार्यकताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस सब खत्म होने के कगार पर हैं और अगले चुनाव में उनका सफाया हो जाएगा. सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के पश्चिम बंगाल दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय निषाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी से मुस्लिम दूर हो रहे हैं वे भी अब हमारे हैं. आगामी 2024 लोकसभा चुनाव नरेंद्र मोदी के नेतृत्व फिर लड़ेंगे और जीतेंगे.
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने आए संजय निषाद ने कहा कि बसपा, सपा, कांग्रेस सब खत्म होने की कगार पर है और आगामी चुनाव में उनका सफाया हो जाएगा. संजय निषाद ने कहा कि हमने जिसका साथ छोड़ा उनका अस्तित्व ही खतरे में पड़ गया है, हमें सभी पार्टियों ने धोखा दिया है. बीजेपी के नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने हमारा साथ दिया और लगातार जीत रहे हैं और आगे भी जीतते रहेंगे.
देश के एक-एक व्यक्ति के खून में राष्ट्रवाद- संजय निषादवहीं, मीडिया से मुखातिब होते हुए बीजेपी की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के 'यादव जितना जातिवादी है उतना राष्ट्रवादी भी है' के बयान से एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि राष्ट्रवाद इस देश के एक-एक व्यक्ति के खून में है जो भी हिंदुत्व की विचारधारा पर चलता है वह ही राष्ट्रवादी है और हिंदू ही राष्ट्रवादी है.
सपा ने मुस्लिमों को ठगा- संजय निषादवहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पश्चिम बंगाल जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं संग सम्मेलन किए जाने पर मंत्री संजय निषाद ने कहा कि वह अपनी असली विचारधारा से दूर हो गए हैं. उनकी पार्टी यादवों और मुस्लिमों के लिए बनी थी लेकिन मुस्लिमों को धोखा देकर केवल वोट लिया और उनके लिए कुछ किया नहीं. वैसे ही यादवों का हाल हुआ, इसलिए धीरे धीरे खत्म हो रहे हैं. पश्चिम बंगाल में ममता मुस्लिमों के सहारे ही चुनाव जीत रही है वहां अखिलेश की दाल नहीं गलने वाली है और यूपी में मुस्लिम को ठगा है इसलिए वे भी अब धीरे-धीरे हमारे साथ आ रहे हैं.
ये भी पढे़ं -
UP Politics: जयंत चौधरी और अखिलेश यादव के गठबंधन वाले बयान पर क्यों चुप हैं पल्लवी पटेल? जानिए वजह