SP Singh Baghel Dance Viral Video: केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आगरा (Agra) में बुधवार को हरियाली तीज (Hariyali Teej 2023) के अवसर पर दर्शन स्पर्श चैरिटी क्लब ने गेट टूगेदर कार्यक्रम का आयोजन किया था. कार्यक्रम में महिलाएं 'जीजा तू काला' गाने पर डांस कर रही थीं. महिलाओं की जिद के आगे मंत्री बघेल खुद को रोक नहीं सके. उन्होंने पत्नी मधु बघेल के साथ महफिल में चार चांद लगा दिया.


गाने की धुन पर केंद्रीय मंत्री के थिरके कदम


गाने की धुन पर डांस कर रही महिलाओं ने मंत्री बघेल का हाथ पकड़कर खींच लिया. कैमरे के सामने आए मंत्री डांस करने से थोड़ा हिचकिचाए. महिलाओं ने जिद पकड़ लगी. आखिरकार मंत्री को महिलाओं की जिद के आगे हार माननी पड़ी. मंत्री ताली बजाकर महिलाओं की हौसलाअफजाई करते कदमताल करने लगे. क्लब की अन्य मेंबर्स ने डांस का वीडियो बनाया. डांस करने के थोड़ी देर बाद मंत्री वापस कुर्सी पर बैठ गए.






कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में पीछे नहीं हैं बघेल


बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री पत्नी के साथ रैंप पर वॉक कर भी सुर्खियां बटोर चुके हैं. मंत्री डॉग शो में पत्नी संग पहुंचे थे. कार्यक्रम में पत्नी पालतू बिल्ली को लेकर पहुंची थीं. उन्होंने पत्नी के साथ रैंप पर वॉक किया था. इसके अलावा एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री 80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ भी रैंप पर वॉक कर चुके हैं. हरियाली तीज पर होटल पीएल पैलेस में महिलाओं का गेट टूगेदर कार्यक्रम मंत्री के डांस करने की वजह से चर्चित हो गया. कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय की पत्नी भी शामिल थीं. 


Muzaffarnagar Viral Video: मुजफ्फरनगर मामले में आई आरोपी तृप्ता त्यागी की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?