Muzaffarnagar Viral Video News: मुजफ्फरनगर मामले में शिक्षक तृप्ता त्यागी की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि मैं इस मामले को ज्यादा बड़ा नहीं बनाना चाहती.उन्होंने कहा कि ये कोई इतना बड़ा मुद्दा न तो मैं बनाना चा रही थी और न ऐसा हुआ कुछ. उसमें तो उसके पैरेंट्स ने ज्यादा जिद की कि इसको टाइट रखो. शिक्षक ने दावा किया कि उसका फादर पीटता हुआ ला रहा था. बोला इसको टाइट करो आप ये बच्चा तभी पढ़ेगा.क्योंकि मैं विकलांग हूं तो मेरे से उठा नहीं गया. सोचा एकाध बच्चे से लगवाऊंगी तो पढ़ने लगेगा.


यह पूछे जाने पर बच्चे ने कहा कि उसे लगातार 1 घंटे तक पिटवाया गया, शिक्षक ने कहा कि ये तो उन्होंने बता दिया, समझा दिया होगा कि उन्हें मुद्दा बनाना होगा. उन्होंने कहा कि मैंने किसी गलत विचार से उसको ट्रीट नहीं किया. उसका चाचा बैठा था तो उसने कहा कि जोर से क्यों नहीं लगवाती. डेली तो ये काम होता नहीं था. उन्होंने कहा कि मैंने बच्चे के परिजनों से कहा कि ये गलत हो गया. वो पुलिस में चले गए. उनके परिजनों ने फीस वापस करने की बात कही.


Muzaffarnagar Video News: मुजफ्फरनगर स्कूल मामले में वरुण गांधी की बड़ी प्रतिक्रिया, बोले- पूरे देश का सिर शर्म से झुका दिया


'मैंने धर्म विशेष पर टिप्पणी नहीं की..'
उन्होंने धर्म विशेष को लेकर टिप्पणी के संदर्भ में कहा कि मैंने ऐसी कोई बात नहीं कही. तृप्ता ने दावा किया कि मैंने सिर्फ ये कहा कि माएं अपने बच्चों के पेपर, परीक्षा के दिनों में जो चली जाती हैं, उसमें बच्चों को लेकर न जाएं. उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है. उन्होंने कहा कि मैं इतने दिन से पढ़ा रही हूं. कोई ऐसी बात नहीं हुई. उन्होंने कहा कि बच्चे की गलती थी कि वो काम करके नहीं लाता था. उनके पिता ने कहा कि इसको टाइट करो.


वहीं छात्र की पिटाई के मामले में मुकदमा दर्ज,पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा,323,504 धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ. मंसूरपुर थाने में टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.