SP Singh Baghel Reaction on UP Politics: आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर सियासी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच आतंकी मॉड्यूल पकड़े जाने को लेकर कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) ने कहा है कि पड़ोसी देश राजनीतिक अस्थिरता पहुचना चाहते हैं, लेकिन मोदी राज में ये नहीं होगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत देश को दहलाने की साजिश थी, जिसे नाकामयाब किया गया है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि कहा धरती पुत्र के यहां ट्विटर पुत्र ने जन्म लिया है. लोहिया ने कहा था जिंदा कौम 5 साल तक इंतजार नहीं करती और अखिलेश यादव साढ़े चार साल के बाद निकले हैं. 


पूरा नहीं हो रहा है राकेश टिकैत का सपना 
राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि हमारी सरकार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है. बुलडोजर चला रही है, उनकी तरह अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी का संरक्षण नहीं कर रही है. असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को लेकर मंत्री ने कहा कि वो अपनी पार्टी का प्रचार प्रसार कर रहे हैं, राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के पेट में क्यों दर्द हो रहा है. राकेश टिकैत एमएलए या एपी बनना चाहते हैं लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हो पा रहा है. 


अखिलेश यादव को पीड़ा हो रही है 
बता दें कि, अखिलेश यादव ने कहा था कि सरकार को अपना चुनाव चिन्ह बुलडोजर कर लेना चाहिए. इस पर जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने जमीनों पर अपने लोगों के माध्यम से कब्जा कराया है और इससे उत्तर प्रदेश की छवि पूरे देश में खराब हुई. हमने संकल्प लिया है कि सरकारी जमीन खाली होनी चाहिए. अखिलेश यादव के बयान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की संकुचित मानसिकता है और उनको जो पीड़ा हो रही है उसे मैं समझ सकता हूं. क्योंकि, किसी को संरक्षण देकर उन्होंने जमीनों पर कब्जा कराया था. अब जमीन खाली हो रही तो उनको दुख पहुंच रहा है. 



ये भी पढ़ें: 


UP Politics: यूपी में जारी है 'बुलडोजर' वाली सियासत, मंत्री बोले- समझ सकते हैं अखिलेश यादव का दर्द


UP Election 2022: गीता शाक्‍या ने गोरखनाथ बाबा का लिया आशीर्वाद, कहा- यूपी में फिर बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार