UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की संसदीय सीट वाराणसी (Varanasi) की  MLC सीट बीजेपी (BJP) के लिए परेशानी का सबब बन गई. इस सीट से चुनाव लड़ रहे पार्टी प्रत्याशी डॉ सुदामा पटेल (Sudama Patel) के समर्थन में वोट डालने के लिए केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय (Mahendra Nath Pandey) चंदौली (Chandauli) पहुंचे. यहां उन्होंने सदर ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर अपना मतदान किया और वाराणसी समेत प्रदेश की सभी सीटों पर जीत का दावा किया. वहीं शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने पर भी बड़ा बयान देते हुए कहा, "शिवपाल यादव एक अच्छे और जिम्मेवार नेता है."


जीत को लेकर क्या बोले
केंद्रीय मंत्री विधानसभा चुनाव में मिले जीत से लबरेज थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता के आशीर्वाद से प्रदेश में नौ सीटों पर निर्विरोध जीत हो चुकी है. बाकी बची सीटों पर भी मतदाताओं के आशीर्वाद से जीत मिलेगी. इस दौरान बिहार में सम्पन्न हुए एमएलसी चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, "हम लोगों ने यूपी विधनासभा चुनाव के साथ-साथ बिहार के एमएलसी चुनाव में भी शानदार जीत दर्ज करेंगे."



विपक्ष के आरोपों पर क्या बोले
वहीं एमएलसी चुनाव में विपक्ष की सत्ता की हनक के साथ ही धनबल और बाहुबल का इस्तेमाल किये जाने के आरोप पर प्रतिक्रया देते हुए महेंद्र पांडे ने कहा जो विपक्ष है, वह इसका एक्सपर्ट है, जनता ने उसे नकार दिया है. इसलिए इन चुनाव पर भी अपने तरीके से टिप्पणी करता है. जबकि बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं. बीजेपी इस लोकतंत्र में संपर्क और निवेदन के तरीके से चुनाव लड़ रही है और बहुत ही शानदार तरीके से जीत हासिल करने जा रही है.


एमएलसी चुनाव पर क्या बोले
इसके अलावा उन्होंने स्थानीय प्राधिकारी चुनाव में जीत के पीछे तर्क देते हुए कहा, "स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधि भी जान रहे हैं कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है. प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा एमएलसी जिताएंगे तो उसका सीधा लाभ उन्हीं को विकास के रूप में मिलना है. प्रदेश भर में जो अब तक के रुझान मिल रहे हैं. उसके अनुसार हम सभी सीटों पर चुनाव जीत रहे हैं."


शिवपाल यादव पर क्या बोले
वहीं शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए महेंद्र पांडे ने कहा कि बीजेपी में शामिल होना शिवपाल यादव के खुद का विषय है. बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा की कौन किस पार्टी में शामिल होगा. लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा शिवपाल यादव प्रदेश के अच्छे और जिम्मेदार नेता है.


ये भी पढ़ें-


Etah News: गरीब छात्रा के लिए मसीहा बना ये आईपीएस अधिकारी, पढ़ाई का खर्च उठाने का लिया जिम्मा


Akhilesh Yadav on Inflation: ईंधन के बढ़ते दामों पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, बोले- 'अगर सब बाजार पर निर्भर है तो भंग कर दें मंत्रालय'