Uttarakhand Assembly Election 2022: चुनावी सफर में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उम्र में भले त्रिवेंद्र सिंह रावत मुझसे बड़े हों लेकिन राजनीतिक अनुभव में वे मुझसे बहुत पीछे हैं. मंत्री ने आगे कहा कि1981 में प्रदर्शन के दौरान त्रिवेंद्र से मुलाकात हुई उनके साथ केवल 4 लोग थे.
संघ पृष्ठभूमि में भी त्रिवेंद्र का ज्यादा नाम नहीं-हरक सिंह रावतपहले की हरक सिंह रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत की खींचतान को लेकर भी आज हरक सिंह रावत ने त्रिवेंद्र सिंह रावत पर अपनी भड़ास निकाली. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर बयानबाजी करते हुए हरक सिंह रावत ने कहा कि भले ही त्रिवेंद्र सिंह रावत मुझसे उम्र में बड़े हो लेकिन राजनीतिक कैरियर में मुझसे बहुत पीछे हैं और संघ की पृष्ठभूमि में भी त्रिवेंद्र का कोई ज्यादा बड़ा नाम नहीं है.
मेरी किस्मत में सीएम बनना नहीं था-हरक सिंह रावतमुख्यमंत्री बनने के सवाल पर हरक सिंह रावत ने कहा कि मेरी किस्मत में सीएम बनना नहीं लिखा इसलिए ये सपना छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि सबकुछ फाइनल हो गया था लेकिन मैं सीएम नहीं बन पाया. मेरी किस्मत में सीएम बनना नहीं लिखा था.
ये भी पढ़ें: