Ayodhya Deepotsav News: अयोध्या में हो रहे भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में कुल 21 लाख दीए राम की पैड़ी पर जलाए जाएंगे. इन 21 लाख दीपों में से 1,51,000 दिए गाय के गोबर से बने हुए दीप होंगे. उत्तर प्रदेश के पशुपालन विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपने विभाग में बने यह दीप सीएम योगी आदित्यनाथ को उनको आवास पर जाकर भेंट किए हैं. ये गोदीप भी अयोध्या में हो रहे दीपोत्सव में जगमगाएंगे.


सभी विधायकों और विधान परिषद सदस्यों से की अपील


पशुधन और दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने यूपी सरकार के सभी विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों से अपील की है कि वह सभी गोदीप जलाकर ही इस वर्ष दीपावली पर लक्ष्मी गणेश का पूजन करें. मंत्री ने आम लोगों से भी अपील की है कि वह गोबर से बने दीपक का ही प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि भारतीय सभ्यता और आस्था के अनुसार गाय पूज्यनीय और दर्शनीय है, इसलिए गौ माता कहलाई जाती है.






गाय के गोबर में है लक्ष्मी जी का वास


मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गाय के गोबर में लक्ष्मी जी का वास होता है और गोमूत्र में गंगा मैया बहती हैं. उन्होंने कहा कि गाय का दूध अमृत है और इसलिए जनता से अपील करता हूं कि वह मिट्टी के दीपकों के साथ गाय के पवित्र गोबर से भी बने दीए दिवाली पर जलाएं.


दीपावली से काफी पहले शुरू हुई थी तैयारी


पशुपालन विभाग ने दीपावली से काफी पहले गोदीप बनाने की तैयारी शुरू कर ली थी. उन्होंने अधिकारयों को निर्देशित किया था कि वह गाय के गोबर से बने गोदीप को तैयार कराएं, जिससे दीपावली के मौके पर अधिक से अधिक संख्या में इसको इस्तेमाल करने के लिए लोगों को दिया जा सके और उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके. इसी कारण अयोध्या दीपोत्सव के कार्यक्रम में उन्होंने सीएम योगी को एक लाख इक्कावन हजार दिए भेंट किए हैं.


ये भी पढ़ेंः


UP Cabinet Meeting: अयोध्या में आज योगी कैबिनेट की बैठक, रामलला के दर्शन के बाद इन फैसलों पर लग सकती है मुहर