Cinema Hall in Haridwar Jail: जेल में बंद कैदियों को सुधारने के लिए हरिद्वार में अनोखी पहल की जा रही है. अपराधी को सही माहौल देकर उसे सुधारा जा सकता है. इसी विश्वास के साथ हरिद्वार जेल प्रशासन यहां बंद कैदियों को सुधारने ओर उनका मन अपराध की दुनिया से हटाने के लिए कई कार्यक्रम करता रहता है. जेल प्रशासन की तरफ से कैदियों के लिए कभी योग तो कभी प्रवचन या कभी कृष्ण लीला का मंचन का आयोजन किया जाता है. वहीं, अब जेल में कैदियों को फिल्में दिखाने का फैसला लिया गया है.


जिला कारागार के प्रत्येक बैरक के बंदियों को हर रोज सुबह 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक देशभक्ति व आध्यात्मिक फिल्में दिखाई जाएंगी. जिसके लिए हरिद्वार के जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने एक मिनी सिनेमा हॉल जेल में बनाया है. सिनेमा हॉल का नाम प्रेम मंदिर सिनेमा रखा गया है. मिनी सिनेमा हॉल को तैयार करने में दो हफ्ते का समय लगा है. इसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से कैदियों को फिल्में दिखाई जाएंगी.


जेल अधीक्षक ने बताया उद्देश्य
जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने इसके पीछे उद्देश्य बताया है. उन्होंने कहा कि कैदी धार्मिक व देशभक्ति की फिल्में देखकर अपराध की दुनिया को छोड़ जेल के जाने के बाद अच्छा जीवन जी सकेंगे. उन्होंने बताया कि जिला कारागार में बंदियों के तनाव को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इससे पहले हमने हरिद्वार जेल में कृष्ण लीला का भी मंचन आयोजित करवाया था जो कि सफल रहा था.



ये भी पढ़ें:


UP Election: साइकिल पर सवार होंगे BSP के बागी लालजी वर्मा और रामअचल राजभर! अखिलेश से की मुलाकात


UP Election 2022: मस्जिदों के बाहर संकल्प पत्र बांटेगी कांग्रेस, सपा के वोट बैंक पर सेंध लगाने की तैयारी