Milkipur Bypolls 2025: उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एक ओर सपा ने जहां मतदान शुरू होने से पहले 10 फोन नंबर जारी किए वहीं बीजेपी ने भी कई गंभीर आरोप लगाए.

सपा और बीजेपी दोनों ने मतदान से पहले भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर विभिन्न दावे किए और निर्वाचन आयोग से मांग की कि चुनाव निष्पक्ष हो. एक पोस्ट में सपा ने कहा- मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में चुनाव से जुड़ी किसी भी समस्या के निस्तारण हेतु नंबरों पर संपर्क करें.

उधर, एक्स पर ही एक पोस्ट में बीजेपी की यूपी इकाई ने दावा किया कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद के सांसद पिता अवधेश प्रसाद अपने रसूख का गलत इस्तेमाल करते हुए क्षेत्र में लोगों को डरा-धमका कर चुनाव प्रभावित कर रहे हैं.  चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले, ताकि निष्पक्ष, भयमुक्त और सुचिता पूर्ण चुनाव संपन्न हो सके.  

वहीं सपा ने भी दावा किया है कि विभिन्न बूथों पर उसके एजेंट्स को मतदान कक्ष से बाहर कर दिया गया या कार्ड इशू कर दिया गया.

Milkipur Bypoll 2025: मिल्कीपुर में वोटिंग से पहले सपा ने लगाए गड़बड़ी के आरोप, चुनाव आयोग से की ये मांग

किसके बीच है मुकाबला?बता दें मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. अयोध्या के जिलाधिकारी सह-जिला निर्वाचन अधिकारी सी. वी. सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 255 केंद्र पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया जारी है.अनुसूचित जाति (एससी) के लिए सुरक्षित इस सीट पर 3.71 लाख से अधिक मतदाता मैदान में उतरे 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

हालांकि, मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी (सपा) के अजीत प्रसाद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चंद्रभानु पासवान के बीच माना जा रहा है.मिल्कीपुर विधानसभा सीट, अवधेश प्रसाद के पिछले साल लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट से निर्वाचित होने के बाद विधानसभा से इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुई है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कुछ ही समय बाद कराये गये लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट हारी भाजपा के लिये अयोध्या जिले की ही मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है.