Milkipur Bypoll Result 2025: मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी ने समाजवादी पार्टी को हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. मिल्कीपुर के चुनावी इतिहास में यह तीसरी बार है जब बीजेपी ने ये सीट जीती है. इससे पहले बीजेपी ने दो बार मिल्कीपुर सीट जीती थी. सबसे पहले 1991 और फिर 2017 में बीजेपी यह सीट जीत चुकी है. लेकिन अब पार्टी ने तीसरी बार यहां जीत दर्ज की है. 

बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने कभी वामपंथ और समाजवादी राजनीति का गढ़ रहे मिल्कीपुर में बीजेपी का झंडा लहराया है. अयोध्या जिले के अंतर्गत आने वाली यह सीट पहली बार परिसीमन के बाद 1967 में आई थी. तब 1969 के विधानसभा चुनाव में जनसंघ के हरिनाथ तिवारी विधायक का चुनाव जीते थे.

हालांकि इसके बाद 1974 से लेकर 1989 तक हर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी का दबदबा रहा. लेकिन 1991 में राम लहर की धुन में बीजेपी ने पहली बार यहां जीत दर्ज की थी. तब बीजेपी के टिकट पर मथुरा प्रसाद तिवारी ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2012 तक बीजेपी हर चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में चला ‘धामी मैजिक’, दिखी धाक, 23 में से 18 सीटों पर जीती BJP

2017 में खत्म हुआ था वनवासइस दौरान भाकपा, सपा और बीएसपी ने जीत दर्ज की. ये सीट पर पांच पर सपा एक बार भाकपा और एक बार बीएसपी ने जीती थी. लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का वनवास खत्म हुआ था. तब बीजेपी ने युवा उम्मीदवार के तौर पर गोरखनाथ बाबा पर दांव लगाया था और उन्होंने पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरते हुए जीत दर्ज की.

लेकिन साल 2022 के विधानसभा चुनाव में फिर से सपा के अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की और गोरखनाथ बाबा को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई और अब उपचुनाव में फिर से बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने जीत दर्ज कर ली है.