Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र में डिलीवरी बॉय ने अपने जानकार बुलाकर एक घर के बाहर फायरिंग की. घर में मौजूद दो लोगों के साथ जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं घर में खड़ी कार और बाइक भी तोड़ दी गई. डिलीवरी बॉय जब सामान लेकर आया तो मकान मालिक फोन पर किसी कॉल में व्यस्त था. फोन नहीं उठा तो डिलीवरी बॉय गुस्सा हो गया. इसी को लेकर पहले कहा सुनी हुई. डिलीवरी बॉय ने अपने गांव से आधा दर्जन के करीब लोगों को बुलाया और मकान पर फायरिंग की. घर में मौजूद दो लोगों की पिटाई की गई. साथ ही घर मे खड़ी स्कॉर्पियो कार और बाइक भी तोड़ी गई. फायरिंग की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला थाना नंदग्राम के गढ़ी गांव का है. यहां के रहने वाले आधार चौधरी ने जोमैटो एप से खाना ऑर्डर किया, डिलेवरी बॉय निशांत जब खाना लेकर पहुंचा तब आधार किसी से फोन पर बात कर रहा था और उसका फोन नहीं उठा सका. इस बात से नाराज डिलेवरी बॉय की आधार से बहस शुरू हो गई. जिस निशांत ने अपने आधा दर्जन साथियों को बुलाकर घर में मौजूद लोगों से मारपीट की. इतना ही नहीं आरोपियों ने घर के बाहर खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचाया और फायरिंग भी की. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तारइस घटना के संबंध में एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि थाना नंदग्राम के गढ़ी गांव में आधार चौधरी रहते हैं. आधार चौधरी ने जोमैटो एप से खाना मंगवाया था. डिलीवरी बॉय निशांत जब खाना लेकर पहुंचा तो निशांत ने आधार को फोन किया. आधार किसी कॉल पर व्यस्त था जो लंबी चली. निशांत इस बात से गुस्सा हो गया और उसने आधार से कहा कि वह इतनी देर से खड़ा हुआ है. इसी बात को लेकर बात बढ़ गई. इसके बाद निशांत ने अपने पास के गांव सिकरोड से आधा दर्जन अपने जानकार बुला लिए.
आरोपी अपने साथ हथियार लेकर आए थे. उन्होंने आधार के घर के बाहर फायरिंग करी जो सीसीटीवी में कैद हो गई. साथ ही घर में घुसकर घर में मौजूद आधार चौधरी और प्रिंस के साथ मारपीट की. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मकान में मौजूद स्कॉर्पियो और बाइक में भी तोड़फोड़ की गई. पुलिस ने आधार चौधरी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है. थाना नंदग्राम पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है आगे की कार्रवाई चल रही है.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में फिर से लगी आग, चक्रपाणि महाराज के टेंट का सामान जलकर हुआ खाक