लखनऊ: कोरोना संक्रमण से लगातार हालात खराब होते जा रहे हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात में संक्रमण से स्थिति बेहद गंभीर है. राज्य धीरे-धीरे लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहे हैं. वहीं, इन राज्यों से अब प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश लौट रहे हैं. बस अड्डों पर भीड़ बढ़ती जा रही है. लखनभ के बस अड्डें पर लोग अपने शहर की बस पकड़ने पहुंच रहे हैं.
लॉक डाउन लगने से छूट गया काम
वहीं, इन लोगों का कहना है कि, लॉक डाउन लगने से उनका काम छूट गया है. आपको बता दें कि, दिल्ली में सोमवार से लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसके बाद यहां से प्रवासी मजदूर पलायन करने लगे हैं. यूपी जाने के लिये वे दिल्ली, गाजियाबाद के बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं.
लॉकडाउन के फैसले पर केजरीवाल को घेरा
इससे पहले यूपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दिल्ली में लॉकडाउन पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरवाल को घेरा है. उन्होंने कहा कि ये फैसला जल्दी में उठाया गया कदम है. उन्होंने कहा कि, प्रवासी मजदूरों को दिल्ली के बॉर्डर पर लाकर छोड़ दिया गया है. लॉकडाउन से लोग परेशान हैं. इसके अलावा सिंह ने कहा कि, यूपी के मुख्यमंत्री ने सभी मजदूरों को अपने घर पहुंचाने के लिये काम शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें.
UP Complete Lockdown: पूरे यूपी में वीकेंड लॉकडाउन का एलान, हर जिले में लगेगा नाइट कर्फ्यू