कोरोनावायस की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान रामानंद सागर का मशहूर सीरियल रामायण खूब धूम मचा रहा है। दर्शक इस सीरियल के लिए वैसे ही एक्साइटेड हैं जैसा कि कभी 90 के दशक में हुआ करते थे। वहीं जब से ये सीरियल दूरदर्शन पर फिर से स्टार्ट हुआ है तभी से इस धारावाहिक से जुड़ी बातें और सभी किरदार भी चर्चा में आ गए हैं। साथ ही इन किरदारों पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त मीम्स बन रहे हैं। आज की इस स्टोरी में हम बात करेंगे एक्टर असलम खान की। जिन्होंने रामानंद सागर की रामायण में कभी राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल के बॉडी डबल का किरदार निभाय तो कभी समुद्र देव की भूमिका निभाई।
असलम खान लगभग 18 साल पहले इस इंडस्ट्री को छोड़ चुके हैं। लेकिन रामायण एक बार फिर चर्चा में आने के कारण असलम भी सुर्खियों में आ गए हैं। टीवी में एक्टिंग से पहले असलम अकाउंटेंट की नौकरी किया करते थे। मूल रूप से वो यूपी के झांसी के रहने वाले हैं। लेकिन उनकी पढ़ाई मुंबई में ही हुई। फिर एक दिन अपनी बिल्डिंग में हीरहने वाले व्यक्ति के साथ असलम एक स्टेज शो देखने पहुंचे। जिसके साथ शो देखने गए उन्होंने ही असलम का परिचय बाद में रामानंद सागर से करवाया था। जिसके बाद रामानंद सागर ने उन्हें 'विक्रम बेताल' में काम करने का मौका दिया।
असलम ने इन सभी बातों का खुलासा अपने एक इंटरव्यू में किया। उन्होंने बताया कि मुंबई में मुझे ज्यादा काम ना मिलने की वजह से मैने अपना बिजनेस शुरु कर दिया। असलम ने साल 2002 में आखिरी बार काम किया था।' जिसके बाद वो अपने गांव लौट गए थे और झांसी में मार्केटिंग का काम कर रहे हैं। वो वहां अपने परिवार के साथ रहते हैं। इसी दौरान असलम ने कहा कि- मुझे लोगों से पता चला कि मेरे बारे में सोशल मीडिया पर मीम्स बन रहे हैं। मुझे ऐसा लगता है कि अगर उस वक्त सोशल मीडिया रहा होता तो मैं बहुत मशहूर हो चुका होता औऱ मुझे अच्छे किरदार निभाने को मिलते। अब सालों बाद मेरा काम लोगों को पसंद आ रहा है। लोगों ने बताया कि मैं वायरल हो रहा हूं। घरवालों ने फेसबुक पर देखा, बहुत अच्छा लग रहा है, कम से कम लोगों ने मुझे नोटिस तो किया।