Meerut Road Accident: उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस ने एक ठेले को टक्कर मार दी जिससे ठेला चालक समेत दो युवकों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर शोभापुर चौकी के पास यह हादसा हुआ.


चौकी प्रभारी मोहित सक्सेना ने बताया कि आज दोपहर थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में एनएच-58 पर पुलिस चौकी से पहले मुजफ्फरनगर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार उत्तर प्रदेश की रोडवेज बस ने ठेले में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ठेला चला रहे मुकेश (34) और ठेले पर बैठे संजीव (31) की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं दो युवक घायल हो गये. उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृत दोनों युवक भावनपुर गांव के निवासी थे.


बस चालक बस छोड़कर मौके से भाग गया
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय मुकेश खाना खाने ठेला लेकर अपने साथी के साथ घर आ रहा था और रास्ते में दो अन्य युवक भी ठेले पर सवार हो गए थे. कंकरखेड़ा के कार्यवाहक थाना प्रभारी श्योपाल सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में अभी तहरीर नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद आरोपी बस चालक बस छोड़कर मौके से भाग गया. बस कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


UP Politics: चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश पर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा- लूट में एक दूसरे का दिया साथ


इससे पहले उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को दो कारों की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी.