UP Assembly Election 2022: मेरठ से सपा विधायक रफीक अंसारी के उकसाने वाले बयान के जवाब में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री ठा० रघुराज सिंह ने कहा कि मेरठ के विधायक राक्षस प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं. हमने या योगी सरकार ने कभी किसी मुसलमान को नहीं दबाया लेकिन गुंडा बदमाशों को छोड़ा भी नहीं है. चाहे वह मुस्लिम हो, हिंदू हो या किसी भी पंथ का हो हमने उसको नहीं छोड़ा. 

क्या कहा था विधायक नेमेरठ से सपा विधायक रफीक अंसारी ने कहा था कि, पिछले पांच सालों में मुसलमानों को दबाने का काम किया गया है. बीजेपी ने पांच साल तक हिंदूगर्दी मचाई है लेकिन मेरठ का मुसलमान कभी दबा नहीं है. अब हिंदूगर्दी नहीं होने देंगे.

वे मुसलमानों का ध्रुवीकरण करना चाहते हैं-मंत्रीमंत्री ने कहा, योगी सरकार ने बुलडोजर उन सभी पर चलाया चाहे वे बदमाश हिंदू हों या मुस्लिम हों. बहन बेटियों की तरफ जो भी आंख उठाएगा वह जेल में होगा. अगर वह जेल की सीखचों में नहीं जा पा रहा है तो वह ऊपर होगा. यह हमने तय कर रखा है. हमारी सरकार ने खुल्लम-खुल्ला इस बात को कहा है. उन्होंने कहा कि, उन लोगों की योजना मुस्लिम बिरादरी का ध्रुवीकरण करने की है कि कैसे भी करके मैं जीत जाऊं. उन्हें ये पता नहीं है कि वे जीतेंगे नहीं. इस बार उनकी जमनत जब्त होगी.

ये भी पढ़ें:

UP Election 2022: सुल्तानपुर सदर से बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी ने घोषित किया उम्मीदवार, क्या है इस सीट की खासियत?

UP Election 2022 : योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को करेंगे गोरखपुर शहर सीट से नामांकन, बीजेपी के ये बड़े नेता होंगे उनके साथ