UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले की सबसे चर्चित सीट 189 सदर विधानसभा पर भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन पार्टी निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने राजबाबू उपाध्याय को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है. बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी निषाद पार्टी का गठबंधन हुआ है. गठबंधन में जिले की सदर 189 विधानसभा सीट निषाद पार्टी के खाते में गई है. गौरतलब हो कि राजबाबू उपाध्याय ने बसपा का दामन छोड़कर अभी हाल ही में निषाद पार्टी ज्वाइन की थी.

क्या है इस सीट की खासियतफिलहाल राज बाबू उपाध्याय ने 2012 और 2017 कि विधानसभा चुनाव में बसपा के सिंबल पर सदर विधानसभा से चुनाव लड़े थे. इन्हें दोनों विधानसभा चुनाव में जीत तो नहीं मिली थी लेकिन रनर प्रत्याशी के रूप में दोनों बार के चुनाव में रहे. इस सीट की एक खासियत यह भी है कि इस सदर विधानसभा सीट से जिस पार्टी का प्रत्याशी जीतता है उसी पार्टी की प्रदेश में सरकार बनती है. 

किस पार्टी से कौन है मैदान मेंइस बार यह सीट निषाद पार्टी के कोटे में गई है. सवाल है कि क्या ये तिलिस्म टूटेगा या ये सीट सपा-बसपा या कांग्रेस की झोली में जाएगी. ये तो 10 मार्च के मतगणना से ही पता चलेगा. सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी से अरुण वर्मा, बसपा ने ओ पी सिंह, कांग्रेस से अभिषेक सिंह राणा और आम आदमी पार्टी से धर्मेश मिश्रा प्रत्याशी बनाये गए हैं.

ये भी पढ़ें:

Uttarakhand Election 2022: इसलिए खास है उत्तराखंड की रामनगर सीट, यहीं से होता है सत्ता का फैसला! जानें इतिहास

UP Election 2022: यूपी की सोरजनी नगर सीट से सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा ने बीजेपी को घेरा, कर दिया ये बड़ा दावा